

माधौगंज थाना प्रभारी पर झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप
हरदोई से मेघा तिवारी की रिपोर्ट | NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक किसान पर झूठी एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाना माधौगंज के प्रभारी के.के. यादव ने राजनीतिक दबाव में आकर किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ग्राम गौरा के निवासी दिलीप कुमार यादव, उनके पिता मेवालाल और भाई कुलदीप ईंट-गारे का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी जमीन, जिसकी खाता संख्या 49 और गाटा संख्या 259 व 308 है, का एक चौथाई भाग 1 जनवरी 2024 को बैनामा हुआ था। जुलाई 2024 में इस जमीन पर बाजरा बोया गया था और अक्टूबर में किसान आलू की खेती करना चाहता था।
राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला?
आरोप है कि गांव के ही रामनरेश राठौर इस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते थे। जब किसान ने विरोध किया तो उन्होंने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया और थाना प्रभारी माधौगंज से सांठगांठ कर ली। 9 नवंबर 2024 को बिना किसी राजस्व या चकबंदी अधिकारी के आदेश के थाना प्रभारी ने किसानों को खेत पर जाने से रोक दिया। जब उन्होंने इस आदेश का पालन करने से मना किया, तो 13 नवंबर को दिलीप कुमार और उनके पिता पर ही झूठी एफआईआर दर्ज करा दी गई।
योगी सरकार के आदेश की अनदेखी?
योगी सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों की जमीन पर अवैध कब्जे की स्थिति में दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। लेकिन थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने इस आदेश की अवहेलना करते हुए रामनरेश राठौर के पक्ष में कार्रवाई की और किसान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। अब किसान और उसका परिवार न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है।
NGV PRAKASH NEWS


