
जयपुर: महिला कर्मचारियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटा, अभद्र व्यवहार का आरोप, वीडियो वायरल
जयपुर। राजस्थान के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की महिला कर्मचारियों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते थे और उन्हें होटल या फ्लैट में बुलाने की कोशिश करते थे। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कैसे भड़का गुस्सा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सुरक्षाकर्मी महेश गुप्ता को कॉलर से पकड़कर उनके केबिन से बाहर खींचती है। अन्य महिला कर्मचारी उन्हें घेर लेती हैं और गुस्से में कहती हैं, “हर किसी से बदतमीजी करते हो।” गुप्ता खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए कहते हैं, “छोड़ो मुझे यार।” लेकिन महिलाएं उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल देती हैं।
‘अगर इसकी भूख कोई मिटाता नहीं है…’
एक अन्य महिला कर्मचारी का कहना है कि गुप्ता लंबे समय से महिला कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहे थे। वीडियो के अंत में महिला सुरक्षाकर्मी अन्य कर्मचारियों से कहती हैं कि इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करो ताकि उसका असली चेहरा उजागर हो सके। वहीं, एक महिला कर्मचारी कहती है, “अगर इसकी भूख कोई मिटाता नहीं है, तो यह कहता है कमरे पर चलो नहीं तो नौकरी से हटा देगा।”
जांच में जुटा प्रशासन
वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो महेश गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
NGV PRAKASH NEWS

