
सब्जी बेचने वाले भारतीय युवक को फेसबुक पर मिला विदेशी प्यार, रचाई दो देशों की शादी
कहते हैं, प्यार न जाति देखता है, न धर्म, न सरहदों का बंधन। यह तो बस एक दिल से दूसरे दिल तक का सफर होता है। गुजरात के पिंटू प्रसाद और फिलिपीन्स की लिंबजाने मैगडाओ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने साबित कर दिया कि प्यार सच में सरहदों से परे होता है।
फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी
22 साल के पिंटू प्रसाद गुजरात के अंकलेश्वर में रहते हैं और उनका परिवार होलसेल में सब्जियां बेचने का काम करता है। वहीं, 24 साल की लिंबजाने मैगडाओ फिलिपीन्स की रहने वाली हैं, जिन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और अपने परिवार के रेस्टोरेंट में मदद करती थीं।
इन दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई। पिंटू ने “हाय” लिखकर बातचीत की शुरुआत की, जिसका जवाब लिंबजाने ने “हैलो” देकर दिया। दोनों को एक-दूसरे की भाषा भी ठीक से नहीं आती थी, अंग्रेजी भी कमजोर थी, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता धीरे-धीरे मजबूत होता गया।
केक के साथ मिला प्रपोजल, बनी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड
कुछ समय तक ऑनलाइन बातचीत के बाद पिंटू ने एक खास पार्सल लिंबजाने के लिए भेजा। इस पार्सल में केक था, जिसके जरिए उन्होंने लिंबजाने को प्रपोज कर दिया। इस खूबसूरत अंदाज को देखकर लिंबजाने ने हां कर दी और दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए।
दो साल का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन, फिर शादी का फैसला
दोनों दो साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे। लेकिन पिंटू ने इस रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला किया। उन्होंने अपने माता-पिता से अनुमति लेकर फिलिपीन्स की यात्रा की और वहां लिंबजाने के माता-पिता से उनकी बेटी का हाथ मांगा।
लिंबजाने के परिवार ने पिंटू का शानदार स्वागत किया और दोनों की शादी के लिए हामी भर दी।
दो रीति-रिवाजों से हुई शादी
सबसे पहले, फिलिपीन्स में ईसाई परंपरा के अनुसार शादी हुई। इसके बाद, लिंबजाने भारत आईं और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने पारंपरिक विवाह किया।
सोशल मीडिया पर बने स्टार
पिछले साल, यानी 2024 में शादी के बाद अब दोनों गुजरात में साथ रह रहे हैं। उनकी अनोखी प्रेम कहानी और शादी ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है। कई गुजराती न्यूज वेबसाइट्स और चैनल्स ने उनकी कहानी को कवर किया और उनका इंटरव्यू भी लिया।
प्यार की कोई सीमा नहीं होती
पिंटू और लिंबजाने की कहानी ने साबित कर दिया कि सच्चा प्यार जाति, धर्म, भाषा या दूरी की परवाह नहीं करता। फेसबुक पर हुई यह डिजिटल प्रेम कहानी आखिरकार एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गई।
NGV PRAKASH NEWS
