
मेरठ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की कहानी में नया खुलासा, तंत्र-मंत्र की गूंज से सनसनी
मेरठ के दिल दहलाने वाले हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। आरोप है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की निर्मम हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए खौफनाक तरीका अपनाया।
ड्रम में सीमेंट से किया शव को सील
जानकारी के मुताबिक, पहले सौरभ की हत्या की गई, फिर शव के टुकड़े कर प्लास्टिक में पैक करके फेंक दिए गए। बाद में एक ड्रम खरीदा गया, जिसमें शव को रखकर सीमेंट से सील कर दिया गया। कहा जा रहा है कि सौरभ और मुस्कान के बीच साहिल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सौरभ की मां ने सनसनीखेज दावा किया है कि उसके बेटे की हत्या तंत्र-मंत्र के जरिए की गई है।
हिमाचल ट्रिप का राज और जन्मदिन का जश्न
अब इस मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। 11 मार्च को एक होटल में साहिल का जन्मदिन मनाया गया। कैब ड्राइवर के मुताबिक, मुस्कान ने केक ऑर्डर करवाया और इस बात को गुप्त रखने के लिए कहा। इस खुलासे के बाद पुलिस की जांच और गहराई तक पहुंच गई है।
जेल में रोती रही मुस्कान, खाना भी नहीं खाया
मुस्कान और साहिल को बुधवार शाम जेल लाया गया। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 और साहिल को पुरुष बैरक नंबर 18 में रखा गया। जेल सूत्रों के अनुसार, मुस्कान पूरी रात रोती रही और उसने खाना तक नहीं खाया। हालांकि, जेल प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
इस खौफनाक हत्याकांड के नए खुलासे हर किसी को चौंका रहे हैं। पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है और अब इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह तलाशने में जुटी है।
(NGV PRAKASH NEWS)
