
भाई की हत्या का बदला लेने के लिए छात्र निखिल की गोली मारकर हत्या, भाई-बहन गिरफ्तार
बुलंदशहर, 25 मार्च 2025।
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के बांसुरी गांव में हुई दसवीं के छात्र निखिल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सगे भाई-बहन ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया। उन्होंने अपने भाई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित भाई-बहन को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।
हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गई
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 21 मार्च को बांसुरी गांव निवासी दिनेश सिंह के बेटे, कक्षा दस के छात्र निखिल की उसके घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की दो टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, परिवार और गांव के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर हत्यारों की तलाश शुरू की।
जांच में पता चला कि दक्षिण-पश्चिमी नई दिल्ली के थाना छावला के नजफगढ़ क्षेत्र में प्रेमनगर कश्मीरी कॉलोनी निवासी सोनिया उर्फ सोनू और उसका भाई राहुल पुत्र रामराज सिंह ने इस हत्या को अंजाम दिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, छात्र निखिल के पिता दिनेश सिंह सोनिया उर्फ सोनू के फुफेरे भाई हैं, यानी यह मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा है।
दो साल पहले शुरू हुई थी दुश्मनी
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता सोनिया उर्फ सोनू की बुआ की शादी बांसुरी गांव में हुई थी, जिस वजह से उसका वहां आना-जाना था। करीब दो साल पहले सोनिया के फुफेरे भाई दिनेश की बेटी मनीषा उसके साथ दिल्ली चली गई थी। इस मामले में जहांगीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और सोनिया को जेल भी जाना पड़ा था।
इसी बीच 31 जनवरी 2024 को सोनिया के भाई आकाश पुंडीर की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, जब आकाश पुंडीर जिम से घर लौट रहा था, तब उसे अगवा कर लिया गया और उसकी हत्या कर शव को ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव रमानी में ले जाकर जला दिया गया। इस हत्याकांड में दिल्ली के छावला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें निखिल का बड़ा भाई तरुण, दो चाचा राजेंद्र और विजयवीर, मामा सनी (निवासी चोला), और फुफेरा भाई विवेक (निवासी खानपुर के चिठेरा) आरोपी बनाए गए थे। वर्तमान में ये सभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।
बदले की आग में की निखिल की हत्या
भाई आकाश की हत्या से आहत सोनिया उर्फ सोनू ने बदला लेने की ठानी। जेल से जमानत पर छूटने के बाद उसने अपने भाई राहुल और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर निखिल को मारने की साजिश रची।
21 मार्च को सोनिया, राहुल और उनका एक साथी स्प्लेंडर बाइक से बांसुरी गांव पहुंचे। जैसे ही निखिल अकेला दिखा, उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, तीसरे आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी जांच के आधार पर सोनिया और राहुल तक पहुंची। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
गांव में तनाव, पुलिस सतर्क
इस हत्याकांड के बाद बांसुरी गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि यह मामला आपसी रंजिश का है, जिसमें एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। पुलिस ने सोनिया और राहुल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
NGV PRAKASH NEWS
