मेरठ: ‘मुस्कान पार्ट 2’—अवैध संबंधों के विवाद में..

मेरठ: ‘मुस्कान पार्ट 2’—अवैध संबंधों के विवाद में फिर हुई मारपीट

मेरठ में एक और ‘मुस्कान’ का मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला के अवैध संबंधों को लेकर विवाद बढ़ गया। ब्रह्मपुरी कांड की तरह ही इस केस में भी पति और प्रेमी के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें पति ने प्रेमी की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके की है। यहां मुस्कान कुरैशी नाम की मुस्लिम महिला ने तीन साल पहले बिट्टू कौशिक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद मुस्कान का शिवम नाम के युवक से प्रेम संबंध हो गया। पति बिट्टू ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया और कहा कि वे कई बार होटल में भी मिले थे। इस विवाद के बाद मुस्कान ने प्रेमी शिवम के खिलाफ रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बाद में फैसला हो गया।

फिर भड़का विवाद

इसके बावजूद भी शिवम लगातार मुस्कान के संपर्क में था। हाल ही में जब वह मुस्कान के घर के बाहर खड़ा था, तब बिट्टू ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में शिवम के गुप्तांगों पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दूसरी ओर, पुलिस ने प्रेमी की पिटाई के आरोप में बिट्टू कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवम का आरोप

अस्पताल में भर्ती शिवम ने आरोप लगाया कि पहले दर्ज रेप के प्रयास के मुकदमे में उससे वसूली की गई थी और अब फिर से पैसों के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *