
हुड़दंग किया तो चांद सूरज नहीं देख पाओगे -एसडीयम
रामनवमी पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था, अयोध्या से सेंधवा तक प्रशासन अलर्ट
लखनऊ/बड़वानी, 5 अप्रैल 2025।
रामनवमी पर्व को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश में डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के सेंधवा में प्रशासन ने सख्ती की सारी हदें पार कर दी हैं। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को चेतावनी देते हुए यहां तक कहा गया है कि “हुड़दंग किया तो चांद-सूरज नहीं देख पाओगे”।
अयोध्या सहित यूपी के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा
डीजीपी ने विशेष रूप से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी प्रमुख मंदिरों पर एंटीसेबोटाज चेकिंग, महिला पुलिस की तैनाती, ड्रोन निगरानी और शोभायात्राओं पर पुलिस की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही, संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। नदी-घाटों पर भी स्नान के दौरान गोताखोरों और नावों की व्यवस्था की गई है।
डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी भ्रामक पोस्ट पर तत्काल खंडन के साथ FIR दर्ज की जाएगी।
सेंधवा में हाईटेक निगरानी और धमाकेदार चेतावनी
उधर मध्य प्रदेश के सेंधवा में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 500 से अधिक कैमरे, ड्रोन, साइबर टीम और खुफिया निगरानी की मदद से पूरे शहर को वॉच किया जा रहा है। 2022 के रामनवमी दंगों के आरोपितों को पहले ही बाउंड ओवर कर लिया गया है, और जिन लोगों ने जुर्माना नहीं भरा, उन्हें जेल भेजा गया है।
एसडीएम आशीष ने शांति समिति की बैठक में चेतावनी भरे शब्दों में कहा, “लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और कठोर धाराएं लगाकर नेस्तनाबूत किया जाएगा।”
संपूर्ण निगरानी, हर स्तर पर तैयारी
चौराहों, संवेदनशील स्थलों और जुलूस मार्गों पर कैमरों की नजर के साथ-साथ पुलिस बल, साइबर टीम, और प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे। सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की पैनी नजर बनी हुई है।
रामनवमी के पावन अवसर पर देशभर में जहां श्रद्धालु श्रीराम के जयघोष में डूबे हैं, वहीं सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं कि कोई विघ्न उत्पन्न न हो।
NGV PRAKASH NEWS
