हीट वेव का कहर मचाएगा तबाही…?

अप्रैल की शुरुआत में देशभर में गर्मी का कहर: उत्तर भारत में हीटवेव अलर्ट, दक्षिण भारत में बारिश की दस्तक

देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। जहां एक ओर उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों में अब तक राहत भरी गर्मी महसूस की जा रही थी, वहीं अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी यानी हीट वेव का अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका है।

हीटवेव की चपेट में उत्तर भारत

दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। स्काईमेट वेदर की मानें तो गुजरात के राजकोट, अमरेली, सुरेंद्रनगर, भुज, अहमदाबाद और डीसा में पारा पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर और कोटा में भी लू जैसे हालात बन चुके हैं। मार्च के दूसरे हिस्से में थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन अप्रैल की शुरुआत ने गर्मी का पूरा असर दिखा दिया है।

बारिश की भी संभावना: दक्षिण और पूर्वी भारत को मिलेगी राहत

मौसम विभाग की मानें तो एक ओर जहां उत्तर भारत में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और गर्जन की संभावना है।

अंडमान निकोबार, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत के राज्य—असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा—और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी गंगा किनारे वाले क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। इसे मौसम विभाग ने “प्री-मानसून एक्टिविटी” बताया है।

दक्षिण भारत में तेज बारिश का अनुमान

स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में चक्रवाती हवाओं के कारण मौसम बदल चुका है। उत्तर कर्नाटक के ऊपर बने चक्रवाती सिस्टम के कारण अब केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी एवं आंतरिक हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बेंगलुरु, मैसूर, कोलार, हसन, चामराजनगर और मंड्या जैसे इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

क्या करें, क्या न करें

लू से बचने के लिए लोगों को दिन के समय घर से निकलने से बचना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, हल्के और ढीले कपड़े पहनें, धूप में सीधे संपर्क से बचें और जरूरी न हो तो दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर न जाएं। वहीं, जिन इलाकों में बारिश की संभावना है, वहां लोग बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले स्थानों से दूर रहें।

अभी अप्रैल की शुरुआत ही है और मौसम का ये मिजाज आने वाले दिनों में और कड़ा हो सकता है। ऐसे में सतर्क रहना और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करना ही समझदारी है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *