
:
बांके बिहारी मंदिर में दान की गिनती के दौरान बड़ा खुलासा: कैनरा बैंक का अधिकारी चुरा रहा था भक्तों का चढ़ावा, 8 लाख रुपये बरामद
मथुरा।
देशभर में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार कारण भक्तों की आस्था नहीं, बल्कि दान की राशि में चोरी का मामला है। मंदिर में दान पेटिकाओं की गिनती के दौरान एक बैंककर्मी द्वारा चोरी की वारदात सामने आई है।
मथुरा के विद्यापीठ चौराहा स्थित कैनरा बैंक की शाखा में मंदिर का खाता है। दान की राशि की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन समय-समय पर बैंक कर्मचारियों को बुलाता है। बीते तीन दिनों से चल रही गिनती के दौरान कैनरा बैंक का फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया।
गुरुवार और शुक्रवार को वह तय समय से पहले ही गिनती छोड़कर निकल गया। जब शनिवार को भी वही दोहराया गया तो मंदिर प्रशासन को शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद शक पुख्ता हुआ और तलाशी लेने पर उसके पास से 500 और 200 रुपये की नोटों की गड्डियां बरामद हुईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर बैंक शाखा पहुंची। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर उसका बैग बरामद किया गया, जिसमें करीब 8 लाख रुपये मिले।
आरोपी मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है और वर्तमान में मथुरा की अशोक सिटी में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर चिंता जताई है।
NGV PRAKASH NEWS
