
बस्ती जिले में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

बस्ती 8 अप्रैल 25.
जिले के गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोण्डा- बस्ती मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यह हादसा 7 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 7:15 बजे हुआ जब मोटरसाइकिल सवार अंकित मिश्रा, पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, अपनी बाइक से बस्ती की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित मिश्रा निवासी मुरलीजोत, थाना कोतवाली बस्ती, अपनी बाइक नंबर UP 51S-9266 से बस्ती की तरफ जा रहे थे। लगभग शाम 7:15 अभी जब वे HDFC बैंक के आगे बस्ती मार्ग पर लगभग 100 मीटर आगे पहुंचे थे,तभी तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रक (संख्या UP 51T-1826) के अज्ञात चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुचे लोगों नें तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी |
स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायल को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी सीएचसी गौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र सिंह बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है|
मृतक की पत्नी निधि मिश्रा ने थानाध्यक्ष गौर को पत्र देकर घटना की जानकारी दी और न्याय की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि हादसे की पूरी जांच कराकर उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाए।
यहां बताते चलें की मृतक अंकित दो भाइयों में दूसरे नम्बर पर था और उसके एक लड़का है जिसकी उम्र 6 वर्ष है |
इस घटना से परिवार और पुरे मुहल्ले में शोक की लहर है। मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
NGV PRAKASH NEWS
