
प्रॉपर्टी डीलर ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
लोनी (गाजियाबाद)।
गाजियाबाद जनपद के लोनी क्षेत्र स्थित ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादकपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रॉपर्टी डीलर ने तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जावेद के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल मकान की दूसरी मंजिल का स्टोर रूम था, जहां शव के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला। गोली दाहिनी कनपटी के पास लगी थी। फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के अनुसार जावेद पिछले कुछ समय से काम और नींद की समस्या के चलते डिप्रेशन में था। घटना के समय पत्नी गुलशमा, बच्चे सोनम, आहद, शाद, माता-पिता और अन्य परिवारजन नीचे मौजूद थे। गोली चलने की आवाज सुनकर सभी ऊपर पहुंचे तो जावेद को खून से लथपथ पाया।
सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मोबाइल, डायरी आदि को जब्त कर लिया गया है। आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा कहां से आया, इसकी भी जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS