
एक साल से न्याय की गुहार लगा रही रेप पीड़िता, पुलिस और प्रशासन के दरवाज़े खटखटा-खटखटा कर थक चुकी
एयरफोर्स मैन ने नीट छात्रा से शादी का झांसा देकर दो साल तक किया दुष्कर्म, फिर रचाई सगाई
मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर (छत्तीसगढ़)।
राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नीट की तैयारी कर रही छात्रा को शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। पीड़िता का आरोप है कि एयरफोर्स में कार्यरत जवान अजय कुमार मौर्य, निवासी झुंझुनू (राजस्थान), जो वर्तमान में झारखंड के सिंगरासी में तैनात है, ने सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की और फिर प्यार के झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने जब अजय पर शादी का दबाव बनाया, तो वह टालमटोल करने लगा। बाद में जब छात्रा ने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि अजय किसी और लड़की से सगाई कर चुका है। पीड़िता ने यह बात अजय के परिजनों को भी बताई, लेकिन वहां से भी उसे कोई सहयोग नहीं मिला।
जब पीड़िता न्याय की उम्मीद लेकर महिला थाने पहुँची, तो वहां से उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि वह मोवा थाने में शिकायत दर्ज कराए। लेकिन मोवा थाने में भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय के लिए संघर्ष करती पीड़िता ने एक एनजीओ का सहारा लिया, पर वहां भी उसे धोखा मिला। आरोप है कि गोविंदा नामक युवक ने उसे न्याय दिलाने का वादा कर दो लाख रुपये की ठगी कर ली।
इस मामले में पीड़िता की एक साल से सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे उसका मानसिक और सामाजिक शोषण हो रहा है।
NGV PRAKASH NEWS
