परशुरामपुर पुलिस द्वारा 5 ओवरलोड ट्रकों पर की गई कार्यवाही..

Gyan Prakash Dubey

परसरामपुर पुलिस ने ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों पर की कार्रवाई, पांच वाहनों का चालान

बस्ती, 18 दिसंबर 2025।
बस्ती जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना परसरामपुर पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान गन्ने का खोइया (पकास) ओवरलोड लदे ट्रकों को पकड़ा गया, जिन पर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।

पुलिस के अनुसार, अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर चल रहे अभियान के क्रम में 18 दिसंबर को परसरामपुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान गन्ने का खोइया ओवरलोड लेकर जा रहे कुल पांच ट्रक पकड़े गए। सभी ट्रकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई, जिससे कुल 10 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।

पुलिस ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनते हैं और ऐसे वाहनों के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे वाहनों पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *