

बस्ती के हरैया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मां-बेटे सहित तीन की दर्दनाक मौत
हरैया गल्ला मंडी क्षेत्र की घटना, इलाके में पसरा मातम
बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी कस्बे में रविवार तड़के भीषण अग्निकांड में मां और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नगर पंचायत हरैया के निवासी सुनील केसरवानी के मकान में हुई, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त परिवार गहरी नींद में सो रहा था। कमरे में धुआं भर जाने के कारण मां और दोनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पति सुनील केसरवानी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दो मंजिला मकान से कुछ लोग रस्सी के सहारे कूदकर बाहर निकले, जिससे कई जानें बच सकीं। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाया।
सूचना मिलते ही सीएचसी हरैया की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में मां और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। सुनील की पत्नी को बचाने गए उनके भाई भी आग में झुलस गए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार बेहद जर्जर मकान में जीवन यापन कर रहा था, और उसी मकान में चार भाइयों का संयुक्त परिवार भी निवास करता था। आग इतनी भीषण थी कि लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हरैया मनोज प्रकाश, सीओ हरैया सहित अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह लगभग 4:12 बजे पुलिस को मिली थी। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है, जबकि विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
NGV PRAKASH NEWS
