
5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, दो दिन दरिंदगी झेलकर लौटी तो घर में घुसने तक नहीं दिया
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। करारी थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्ची को उसके ही मां-बाप ने महज पांच लाख रुपये में एटा जिले के एक व्यक्ति को बेच दिया। खरीददार ने नाबालिग को दो दिनों तक बंधक बनाकर हैवानियत का शिकार बनाया। किसी तरह वहां से भागकर जब वह घर पहुंची, तो माता-पिता ने उसे अपनाने से मना कर दिया। उल्टा दोबारा उसी दरिंदे के पास भेजने का दबाव बनाने लगे।
पीड़िता ने किसी तरह अपनी बुआ के घर मंझनपुर पहुंचकर शरण ली और रविवार को पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने माता-पिता, खरीदार और एक बिचौलिए के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने की है।
खाना खिलाकर किया बेहोश, फिर बेचा
पीड़िता के अनुसार, गांव का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उनके घर आता था और कई बार एटा जिले के नगला रामपुर निवासी कर्मवीर यादव को भी साथ लाता था। 14 मार्च 2025 को दोनों घर आए। उस दिन रात में माता-पिता ने खाना दिया, जिसे खाने के बाद बच्ची को चक्कर आने लगे और वह सो गई।
जब होश आया, तो खुद को कर्मवीर के घर एटा में पाया। पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि उसने उसे पांच लाख रुपये में खरीदा है। इसके बाद दो दिनों तक आरोपी ने बच्ची को घर में बंधक बनाकर उसकी अस्मिता रौंदी।
घर लौटी तो दरवाजा बंद
16 मार्च की रात किशोरी किसी तरह वहां से भाग निकली और घर पहुंची, लेकिन मां-बाप ने साफ इनकार कर दिया कि अब वह उनके घर नहीं रह सकती। बच्ची का कहना है कि उसके माता-पिता ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने पैसे लेकर उसे बेच दिया है, इसलिए उसे वहीं वापस जाना होगा।
बुआ के पास पहुंची, फिर दर्ज हुई एफआईआर
गंभीर हालत में पीड़िता मंझनपुर में रहने वाली अपनी बुआ के पास पहुंची और सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद रविवार को पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए माता-पिता, कर्मवीर यादव और बिचौलिया कमलेश पासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पूरी तरह से सत्य पाया गया है। पांच लाख रुपये में बच्ची को बेचने की पुष्टि हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा।
NGV PRAKASH NEWS
