कांस्टेबल को अन्य कांस्टेबल दौड़े आते थे पैसे देने: ट्रिक जान एसपी भी रह गए हैरान


अजमेर: 50 करोड़ की ठगी कर फरार हुआ कांस्टेबल, पुलिसकर्मियों को बनाया शिकार

अजमेर। सिविल लाइन थाने में तैनात कांस्टेबल पवन मीणा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पवन पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। वह एक फर्जी निवेश योजना के जरिए चार गुना मुनाफे का लालच देता था। खास बात यह है कि इस ठगी का शिकार भी अधिकांशतः पुलिसकर्मी ही बने हैं।

पवन मीणा ने करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर कई पुलिसकर्मियों से मोटी रकम ऐंठी। किसी ने अपनी बचत झोंकी, तो किसी ने जमीन बेच दी। एक पुलिसकर्मी ने तो पत्नी के गहनों पर लोन लेकर निवेश किया, जबकि एक अन्य ने पूरे 1 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज है, लेकिन वह फिलहाल फरार है।

एक करोड़ की ठगी के बाद हुआ खुलासा

ठगी की परतें तब खुलीं जब 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टावर थाने में तैनात कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने 1 करोड़ की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दीपक के मुताबिक, आरोपी पवन मीणा उसका बैचमेट और करौली निवासी है। अक्सर थाने आता और हाईवे प्रोजेक्ट्स में निवेश कर चौगुना मुनाफा मिलने की बात करता था।

अगस्त 2023 में पवन ने दीपक को बताया कि उसका बड़ा भाई कुलदीप करौली में हाईवे प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है और जमीन में निवेश करने पर करोड़ों का मुनाफा हो सकता है। उसने दो करोड़ रुपये का फंड जुटाने की बात कहकर दीपक से निवेश की शुरुआत कराई।

प्रलोभन और झांसे की रणनीति

दो दिन बाद पवन, राजकुमार विश्नोई और पुखराज चौधरी को थाने लेकर आया और बताया कि एक करोड़ का इंतजाम हो गया है, बस बाकी एक करोड़ मिल जाए तो सब करोड़पति बन जाएंगे। पवन ने कुलदीप से वीडियो कॉल कराकर भरोसा भी दिलाया। इस झांसे में आकर दीपक ने 24 अगस्त 2023 से 8 अप्रैल 2024 तक किस्तों में एक करोड़ रुपये दे दिए।

शुरुआत में पवन संपर्क में रहा और रिटर्न जल्द आने का दिलासा देता रहा, लेकिन फिर गायब हो गया। फोन उठाना बंद कर दिया और ड्यूटी पर आना भी छोड़ दिया।

लोन लेकर जुटाई गई रकम

दीपक ने बताया कि दिए गए एक करोड़ रुपये में से 22 लाख उसकी अपनी बचत थी, जबकि बाकी पुलिसकर्मियों का पैसा था। पवन ने शातिर तरीके से कई पुलिसकर्मियों के नाम पर प्री-अप्रूव्ड लोन पास करवाकर पैसे मंगवाए और खुद ले लिए। दीपक का कहना है कि उसने क्लॉक टावर एसएचओ और अजमेर एसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हो सकी।

पहले भी दर्ज है करोड़ों की ठगी का मामला

यह पहली बार नहीं है जब पवन मीणा पर ठगी का आरोप लगा हो। पांच महीने पहले किशनगढ़ के मदनगंज थाने में तैनात पुलिसकर्मी वीपी सिंह ने सिविल लाइन थाने में पवन के खिलाफ 20 करोड़ की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। वीपी सिंह ने बताया कि पवन हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखाता था और यूनिक मेडिसिन के नाम पर निवेश कराता था।

शुरुआत में पवन ने 9 लाख के बदले 13 लाख लौटाए, जिससे भरोसा बना। इसके बाद वीपी सिंह ने लोन लेकर 17 लाख रुपये और दे दिए, लेकिन फिर कोई रिटर्न नहीं मिला। शिकायत के बाद 29 अक्टूबर 2024 को एफआईआर दर्ज हुई।

फिलहाल पवन मीणा फरार है। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के निर्देश पर एक स्पेशल टीम उसका पीछा कर रही है।

NGV PRAKASH NEWS


  • Gyan Prakash Dubey

    👉NGV PRAKASH NEWS.This Portal Registred from MSME and Department of Information and Broadcasting Government of India. For any query please contact me on 9721071175. 👉 वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी समाचार का उत्तरदायित्व पूरी तरह संवाददाता, समाचारों का इनपुट देने वाले का होगा | NGV PRAKASH NEWS या संपादक का कोई उत्तरदायित्व नहीं होंगा | 👉 विज्ञापन या किसी प्रकार का फोटो देने पर पूरा उत्तरदायित्व देने वाले का होगा NGV PRAKASH NEWS या इसके संपादक का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा..

    Related Posts

    भारत ने सिंधु जल संधि तोड़ी, पाकिस्तानी दूतावास बंद, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम

    पहलगाम आतंकी हमले को लेकर PM मोदी के आवास पर CCS की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के…

    Read more

    पत्नी को दूसरे के साथ देख नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे नें पत्नी को मारी गोली.

    पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़का पति, तमंचे से गोली मारकर किया घायल शाहजहांपुर 23 अप्रैल 25. जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भारत ने सिंधु जल संधि तोड़ी, पाकिस्तानी दूतावास बंद, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम

    पत्नी को दूसरे के साथ देख नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे नें पत्नी को मारी गोली.

    लगातार धमाको से दहला इलाका: भीषण आग से 200 झोपड़ियां हुई राख

    50000 का इनामियां मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार.