पत्नी पर लगाए अवैध संबंध, नशाखोरी और हत्या की साजिश रचने के आरोप, पीड़ित पति ने मांगी सुरक्षा


मेरठ: पत्नी पर लगाए अवैध संबंध, नशाखोरी और हत्या की साजिश रचने के आरोप, पीड़ित पति ने मांगी सुरक्षा

मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक प्रकाशन कंपनी के मैनेजर गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा पर अवैध संबंध, नशाखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और हत्या की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरव का दावा है कि उनके पास इन सभी आरोपों के पुख्ता सबूत मौजूद हैं और अब उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है।

भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी गौरव शर्मा ने एसएसपी ऑफिस में दी गई शिकायत में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2012 में जागृति विहार निवासी रितांशी शर्मा से हुई थी। शुरूआत में एक साल तक वे अपने संयुक्त परिवार में साथ रहे, लेकिन रितांशी के हिंसक और अनुशासनहीन व्यवहार के चलते गौरव को परिवार से अलग होकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

गौरव का आरोप है कि अलग रहने के बाद भी रितांशी का व्यवहार नहीं बदला। वह कई-कई दिनों तक घर से गायब रहती और गौरव की गैरमौजूदगी में अपने पुरुष मित्रों के साथ शराब और नशा करती थी। पड़ोसियों की शिकायत के बाद गौरव ने अपने 12 वर्षीय भतीजे वंश शर्मा को गाँव से बुला लिया, ताकि घर पर निगरानी रह सके। वंश ने जो बताया, उसने गौरव को हिला कर रख दिया। बच्चे ने कहा कि गौरव के बाहर जाते ही रितांशी के पास संदिग्ध लोग आते हैं और कमरे में बंद होकर शराब पीते और अश्लील हरकतें करते हैं।

गौरव ने जब रितांशी का फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक किए, तो उन्हें चार पुरुषों—आशीष उर्फ सनी, राज वर्मा, कुलदीप चौधरी और अमन सिंह—के साथ उसके अवैध संबंधों के स्पष्ट प्रमाण मिले। गौरव के पास कथित तौर पर 1200 पेज के स्क्रीनशॉट और कई आपत्तिजनक वीडियो भी मौजूद हैं।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि रितांशी के पास दो अवैध पिस्टल हैं, जो उसके किसी पुरुष मित्र की बताई जा रही हैं। गौरव का दावा है कि इन पिस्टलों के जरिए उसकी हत्या कर 40 लाख रुपये के ट्रैवल इंश्योरेंस की रकम हड़पने की साजिश रची जा रही है।

गौरव ने बताया कि वर्ष 2013 में भी रितांशी ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था और समझौते के तहत उसने दो लाख का चेक, तीन लाख रुपये नकद और आठ तोला सोना अपने पिता व भाई को दिलवाया था। हाल ही में, 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने गौरव के साथ मारपीट की और उनकी मां और बहन को गालियाँ दीं।

गौरव ने एसएसपी से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर भविष्य में उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए रितांशी शर्मा और उसके साथी जिम्मेदार होंगे।

इस पूरे मामले पर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि “आज एसएसपी ऑफिस पर गौरव शर्मा नामक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है। इसे जांच के लिए भावनपुर थाने भेजा गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *