
प्रेम की सजा — शिवम कोरी की दर्दनाक हत्या ने झकझोर दिया अमेठी को
NGV PRAKASH NEWS

शाम का वक्त था। गांव के बाहर बना मुर्गी फार्म हर दिन की तरह शांत था। लेकिन 21 अप्रैल की वह शाम अमेठी जिले के अल्प का पुरवा गांव के लिए हमेशा के लिए एक खूनी याद बनकर रह गई। यहां प्रेम करने की सजा एक दलित युवक को अपने जीवन से चुकानी पड़ी।
शिवम कोरी — जिसने सिर्फ प्रेम किया, पर कीमत जान देकर चुकाई
शिवम कोरी, गांव का एक मेहनतकश युवक, जो मुर्गी फार्म पर केयरटेकर के रूप में काम करता था। साथ ही मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बना हुआ था। लेकिन उसका दिल गांव की ही क्षत्रिय समाज की एक लड़की के लिए धड़कता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जिनका समाज के कुछ लोगों ने विरोध किया था।
घात लगाकर किया गया हमला, इलाज से पहले तोड़ा दम
शाम लगभग 6 बजे जब शिवम मुर्गी फार्म पर अकेला सो रहा था, तभी अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और शिवम के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वे उसे मरा समझकर फरार हो गए। कुछ समय बाद परिजन पहुंचे तो उन्होंने शिवम को खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में उसे जामों सीएचसी ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिवम ने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने लगाया जातीय द्वेष का आरोप
मृतक के चाचा जगन्नाथ ने बताया कि शिवम का प्रेम-प्रसंग गांव की एक लड़की से था, जिसकी वजह से पहले भी उसे जेल भेजा गया था। परिजनों का कहना है कि हत्या जातीय नफरत की उपज है और इसी कारण शिवम को निशाना बनाया गया।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात, दलित समाज में आक्रोश
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। दलित समाज के लोग बेहद आक्रोशित हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस कर रही जांच, हर पहलू पर नजर
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। तहरीर और अन्य सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या प्रेम करने का हक़ अब भी सबको नहीं?
शिवम की हत्या सिर्फ एक युवक की मौत नहीं, बल्कि सामाजिक बुनियादों पर एक बड़ा सवाल है। क्या आज भी जाति प्रेम से बड़ी है? क्या समाज अब भी दो दिलों के बीच फर्क करना नहीं सीखा? यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि सामाजिक असमानता की उस बर्बर हकीकत का आईना है जिसे हम नज़रअंदाज़ करते आए हैं।
NGV PRAKASH NEWS

