
भीलवाड़ा में सनसनीखेज वारदात: चौकीदार की हत्या के आरोपी दीपक का साइको किलर रूप उजागर, दो साथियों की भी निर्मम हत्या
भीलवाड़ा।
रमा विहार कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर के चौकीदार की चाकू से हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी दीपक नायर का सनसनीखेज साइको किलर चेहरा सामने आया है। गुरुवार दोपहर पुलिस जब उसकी बाइक बरामद करने बापूनगर स्थित घर पहुंची, तो वहां दो जले हुए शव बरामद हुए, जिनकी पहचान दीपक के ही दो साथियों संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार रात दीपक नायर ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र में अयप्पा मंदिर के चौकीदार लालसिंह हाड़ा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार सुबह सुभाषनगर पुलिस ने खून से सना चौकीदार का शव बरामद कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद जब पुलिस आरोपी के घर बाइक बरामद करने पहुंची, तो मकान से तेज बदबू आ रही थी। दरवाजा खोलते ही पुलिस को भीतर संदीप और मोनू के जले हुए शव पड़े मिले, जिनके चेहरों को जलाया गया था और प्राइवेट पार्ट भी काट दिए गए थे।
तीन दिन पुरानी इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद प्रतापनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और हत्या का मामला दर्ज किया। प्रारंभिक पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि उसे अपने साथियों पर जादू-टोना करने का शक था, जिसके चलते उसका काम बिगड़ रहा था। उसने शराब पिलाकर दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस को आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है और उसे साइको किलर मानकर जांच की जा रही है। भीलवाड़ा में इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
NGV PRAKASH NEWS

