
सहारनपुर में शादी से पहले टूटी उम्मीदें: थार गाड़ी की मांग पर मंडप छोड़ लौट गई बारात
(NGV PRAKASH NEWS)
सहारनपुर।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक अफसोसजनक मामला सामने आया है, जिसने शादी जैसे पवित्र रिश्ते को सवालों के घेरे में ला दिया है। थाना नागल क्षेत्र के उमाही गांव में, दूल्हे की गाड़ी को लेकर की गई जिद ने एक परिवार की खुशियों को बिखेर दिया। थार गाड़ी की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने निकाह से इनकार कर दिया, और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई।
दूल्हे की जिद ने बिगाड़ी खुशियां
हरिद्वार निवासी सैफ अली का रिश्ता एक साल पहले उमाही गांव की अंजुम से तय हुआ था। रविवार दोपहर सैफ अली बारात लेकर उमाही गांव पहुंचा। निकाह से पहले भोजन के दौरान दूल्हे की नजर लड़की पक्ष द्वारा दी जा रही स्विफ्ट कार पर पड़ी। कार देखते ही दूल्हा भड़क उठा और कहने लगा, “यह टीन का डिब्बा नहीं चलेगा, मुझे थार चाहिए।”
लड़की वालों ने पहले शांतिपूर्वक समझाने की कोशिश की, लेकिन जब दूल्हा अपनी मांग पर अड़ा रहा, तो मामला बिगड़ता चला गया। बताया गया कि लड़की के परिवार ने निकाह के लिए जमीन तक बेच दी थी, लेकिन इसके बावजूद दूल्हे ने कोई नरमी नहीं दिखाई।
बारात को बनाया गया बंधक, फिर हुआ समझौता
तनाव बढ़ने पर लड़की पक्ष ने दूल्हे और बारातियों को रोक लिया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ, जिसमें तय हुआ कि लड़का पक्ष 15 लाख रुपये देकर अपनी बारात वापस ले जाएगा।
दुल्हन का टूटा सपना, परिवार में मायूसी
दुल्हन अंजुम, जो मंडप में अपने सपनों का घर बसाने के इंतजार में थी, बिना विवाह के ही मायूस होकर रह गई। एक तरफ जहां लड़की पक्ष अपने आंसू पोंछते दिखा, वहीं दूसरी तरफ लड़के वालों का रवैया सामाजिक संवेदनाओं को झकझोरने वाला रहा।
थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
NGV PRAKASH NEWS

