
अजमेर हादसा: होटल में लगी भीषण आग, चार लोगों की दर्दनाक मौत
जयपुर। राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पांच मंजिला होटल में अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कई मेहमानों को अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदना पड़ा।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल समारिया ने बताया कि दम घुटने और जलने से दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई। उन्होंने कहा, “पुलिस और दमकल की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।”
एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि होटल तक पहुंचने के लिए सड़कें बेहद संकरी हैं, जिससे बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आईं। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
होटल में ठहरे मेहमानों ने जो मंजर बताया वो रूह कंपा देने वाला था। एक गवाह ने कहा, “धमाके की जोरदार आवाज हुई और हम भागकर बाहर निकले।” वहीं मंगिला कलोसिया नाम के मेहमान ने बताया, “एक महिला ने अपनी जान बचाने के लिए अपने बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया। वो खुद भी कूदने जा रही थी, लेकिन हमने उसे रोक लिया। एक अन्य शख्स खिड़की से कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया।”
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
NGV PRAKASH NEWS

