Gyan Prakash Dubey

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती, 10 दिसंबर 2025।
थाना मुण्डेरवा क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और बाद में विवाह से इनकार करने के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दर्ज मुकदमे में पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी।
जानकारी के अनुसार, मुण्डेरवा थाना क्षेत्र की एक युवती ने 7 दिसंबर 2025 को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि शिवानन्द पुत्र राजाराम यादव, निवासी भगवानपुर, ने शादी का भरोसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने स्पष्ट इनकार कर दिया और आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी तक दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी क्रम में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी शिवानन्द को उसके गांव भगवानपुर से सुबह लगभग 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय बस्ती भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
– शिवानन्द पुत्र राजाराम यादव, निवासी भगवानपुर, थाना मुण्डेरवा, बस्ती, उम्र 30 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
– प्रदीप कुमार सिंह, थाना मुण्डेरवा
– उपनिरीक्षक जावेद खान
– कांस्टेबल लवकुश यादव
NGV PRAKASH NEWS
