
सरेआम दूल्हे के गाल पर दे डाली चुम्मी, वीडियो वायरल
भारत में शादियों का सीजन जब चरम पर होता है, तो रस्मों और रिवाजों के साथ-साथ कई बार कुछ ऐसे किस्से भी सामने आ जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यह मामला उत्तर प्रदेश के किसी गांव का बताया जा रहा है, जहां शादी के दौरान एक महिला ने दूल्हे को सरेआम चुम्मा दे डाला।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में चल रही थीं और दूल्हा अपने दोस्तों और परिवार के साथ मस्त नजर आ रहा था। तभी उसके पास बैठी एक अधेड़ उम्र की महिला, जो घूंघट में थी, ने पहले दूल्हे के कंधे पर हाथ रखा और फिर अचानक उसके गाल पर जबरदस्ती किस कर डाला। इस हरकत के बाद महिला वहां से हंसते हुए भाग गई और आसपास बैठी बाकी महिलाएं भी ठहाके लगाकर हंस पड़ीं। दूल्हा इस पूरी घटना के दौरान थोड़ा शर्माता और सकपकाता नजर आया।
इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने इसे अलीगढ़ में हुए उस चर्चित सास-दामाद मामले से जोड़ना शुरू कर दिया, जिसने हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। ग्रामीण इलाकों में खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार की शादियों में इस तरह की रस्में होती रहती हैं, जिन्हें हल्के-फुल्के मजाक के तौर पर देखा जाता है। बताया जा रहा है कि यह घटना फतेहपुर जिले की एक शादी की है, जहां रस्म के तौर पर दूल्हे को छेड़ा जाता है।
वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी नजर आई। कुछ ने इसे परंपरा और हंसी-मजाक का हिस्सा बताया तो कुछ ने इसे गलत करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “अगर यही हरकत किसी लड़के ने लड़की के साथ की होती तो अब तक पुलिस केस दर्ज हो जाता। लेकिन क्योंकि मामला लड़के का है, तो सब मजाक बना रहे हैं।” वहीं कुछ लोगों ने इस परंपरा को खत्म करने की भी बात कही क्योंकि इससे कई बार मर्यादा की सीमाएं टूटने लगती हैं।
फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस तरह के मामलों ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर हमारी परंपराओं में कहां तक मजाक किया जाना चाहिए और कब इसे मर्यादा का उल्लंघन मानना चाहिए।
NGV PRAKASH NEWS

