पति से अनबन : दोस्तों ने समझौते के बहाने ले जाकर किया गैंगरेप

पति से अनबन के बाद समझौते के बहाने होटल ले जाकर किया गैंगरेप, 6 महीने तक वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल

NGV PRAKASH NEWS
बरेली | 11 मई 2025*

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति के दो दोस्तों पर होटल में बंधक बनाकर गैंगरेप करने और वीडियो बनाकर 6 महीने तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में नवाबगंज थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। करीब एक साल पहले पति से विवाद होने के चलते वह मायके में रहने लगी थी। इसी दौरान उसके पति के दो दोस्त – एक कमुआ कला (थाना बिथरी चैनपुर) का निवासी और दूसरा पल्ली म्यूढी (थाना भुता क्षेत्र) का – उससे संपर्क में आए। उन्होंने कहा कि वे पति-पत्नी के बीच समझौता कराने में मदद करेंगे।

महिला का आरोप है कि 8 नवंबर 2024 को ये दोनों युवक उसके मायके आए और बहाने से उसे गांव से बाहर बुलाकर बरेली के एक होटल में ले गए, जहां उन्होंने उसे बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली और धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

डरी-सहमी महिला को आरोपियों ने वीडियो दिखाकर लगातार ब्लैकमेल किया और छह महीने तक उसका यौन शोषण करते रहे। आखिरकार, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने पति को सारी सच्चाई बताई और फिर नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसी महिला ने एक दूसरे मामले में भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, यह महिला टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में दुकान चलाती है। उसने पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली का काम करने वाले लालू नामक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लालू के खिलाफ IPC की धारा 64 के तहत केस दर्ज किया है। कोतवाल चेतन रावत के अनुसार आरोपी फरार है, और महिला एसआई लता बिष्ट को विवेचना सौंपी गई है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर महिला अपने वैवाहिक जीवन को सुधारने की कोशिश में थी, वहीं दूसरी ओर विश्वासघात, ब्लैकमेल और यौन शोषण का शिकार हो गई।

NGV PRAKASH NEWS पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करता है और प्रशासन से अपील करता है कि ऐसे मामलों में त्वरित गिरफ्तारी और सख्त सजा सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *