सड़क पर अतिक्रमण के चलते जाम के झाम में जूझता नगर पंचायत- नगर बाजार

नगर बाजार में जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन बेखबर
बस्ती.
बस्ती जिले के नगर पंचायत नगर बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह तिराहे और शहीद द्वार कप्तानगंज रोड के किनारे बनी पटरी पर ठेले और अस्थायी दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। इसके चलते हर रोज दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है।
यह समस्या सिर्फ तिराहे तक सीमित नहीं है। स्टेट बैंक से लेकर गोसिया स्कूल तक की पूरी सड़क पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित ट्रैफिक का नजारा देखने को मिलता है। शाम के समय यहां की स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब राहगीर, दोपहिया व चारपहिया वाहन सभी इस भीड़ और जाम के बीच फंसे नजर आते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि इसी मार्ग पर नगर थाना भी स्थित है। यदि किसी आपात स्थिति में पुलिस को तत्परता दिखानी हो, तो इस जाम भरे मार्ग से निकलना लगभग असंभव हो जाता है। सब्जी दुकानदारों और फास्ट फूड के ठेले वालों ने सड़क पर इस हद तक अतिक्रमण कर रखा है कि एक चारपहिया वाहन आ जाए, तो पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों को भी निकलना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत प्रशासन और अधिशासी अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया, लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। न ही नगर पंचायत की नजर इस समस्या पर जाती है और न ही किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारी की।
यह अनदेखी न केवल आम जनता की परेशानी का कारण बन रही है, बल्कि आने वाले समय में किसी बड़ी दुर्घटना या आपात स्थिति को भी जन्म दे सकती है।
NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *