सीजफायर के बाद फिर दिखे ड्रोन : अमृतसर में हुआ ब्लैकआउट चलते -फ्लाइट दिल्ली डाइवर्ट

नई दिल्ली 13 मई 25


सीजफायर के बावजूद जम्मू से जालंधर तक फिर नजर आए ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति भले ही औपचारिक रूप से लागू हो चुकी हो, लेकिन पाकिस्तान अपनी उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ ही देर बाद पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फिर से संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं।

ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि के बाद जालंधर, सांभा और होशियारपुर में अलर्ट

जालंधर के सुरानुस्सी इलाके में 12 मई 25 की रात करीब 9:30 बजे ड्रोन देखे जाने की पुष्टि डीसी हिमांशु अग्रवाल ने की। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में तत्काल ब्लैकआउट कर दिया गया। इसी बीच, रात 9:20 बजे जालंधर के मंड गांव के पास सेना द्वारा एक सर्विलांस ड्रोन को मार गिराने की भी खबर है। एक्सपर्ट टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है।

पंजाब के होशियारपुर जिले में भी 7 से 8 धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

अमृतसर में ब्लैकआउट के कारण फ्लाइट डायवर्ट

ड्रोन गतिविधि को देखते हुए अमृतसर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया। उपायुक्त साक्षी साहनी ने अपील की कि लोग घरों की लाइटें बंद रखें, खिड़कियों से दूर रहें और पैनिक न हों। इसी ब्लैकआउट के कारण अमृतसर आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।

आदमपुर में बिना फटी पाकिस्तानी मिसाइल बरामद

जालंधर के आदमपुर स्थित गांव चूहड़वाली में MARKFED की कैनरी के स्टोर में एक निष्क्रिय पाकिस्तानी मिसाइल मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात धमाके की आवाजें सुनाई दी थीं। ये मिसाइल कैनरी के जेनरेटर रूम में गिरी लेकिन फटी नहीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही वायुसेना और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और मिसाइल को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि आदमपुर में वायुसेना का एक प्रमुख स्टेशन स्थित है, जो सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

एयरपोर्ट्स फिर से चालू, लेकिन सतर्कता जारी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तनाव के चलते 7 मई से बंद शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (चंडीगढ़) को सोमवार सुबह 10:30 बजे से पुनः शुरू कर दिया गया। रोज़ाना 84 फ्लाइट्स की आवाजाही अब पहले की तरह बहाल होगी। अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी सुबह 10:18 बजे से नागरिक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोल दिया गया है।

सीमावर्ती जिलों में शिक्षण संस्थान बंद

ड्रोन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने फिरोज़पुर, अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन और फाजिल्का जैसे सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल बंद रखने का आदेश दिया है। फिरोज़पुर और फाजिल्का में दो दिन तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।


NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *