दुष्कर्म में नाकाम होने पर कर दी हत्या : पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

Gyan Prakash Dubey

प्रेम में पागल युवक ने युवती से की दुष्कर्म की कोशिश नाकाम होने पर की हत्या, शव को छिपाने के लिए बनाई खौफनाक साजिश

बस्ती 21 मई 25.
बस्ती जिले में एकतरफा प्रेम की सनक ने एक मासूम युवती की जान ले ली। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने शादी से इनकार करने पर युवती की नृशंस हत्या कर दी और उसके शव को छिपाने के लिए सुनियोजित तरीके से साजिश रच डाली। पुलिस ने हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |

जानिए पूरा मामला – कैसे प्रेम बना पागलपन और फिर एक दिल दहला देने वाला अपराध

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के मौजूदगी में बताया कि.
घटना 20 मई 2025 की सुबह लगभग 6 बजे की है। आरोपी युवक, जिसका नाम मनोज पुत्र सुबाष है, वह महिला को देखकर उसे एक तरफा प्यार करने लगा था | उसने महिला को प्रपोज भी किया था लेकिन महिला ने इनकार कर दिया |
घटना के दिन अभियुक्त बैंक में सफाई करने आया था | इस दौरान उसने देखा कि राधिका उसे खड़हर नुमा घर के अंदर गई | वह भी अंदर गया और देखा कि राधिका वहां सोच के लिए बैठी थी | उसे देख उसके अंदर का जानवर जाग गया और वह जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा युवती द्वारा आरोपी ने उसका गला दबा कर पास पड़े ईट के टुकड़े से उसके चेहरे पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई और वह वहीं गिर गई |

हत्या को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने लाश को खींचकर वही एक गड्ढे में डाल दिया तथा ऊपर से आसपास पड़े लकड़ी को ऊपर डालकर उसके ऊपर पत्ता डाल दिया जिससे वह दिखाई ना दे |
आरोपी ने कहा कि उसके पास माचिस नहीं थी जिसके वजह से वह पीछे के रास्ते से बाजार जाकर माचिस खरीद कर पीछे के रास्ते से ही लाया और आग लगाने के बाद कुछ देर खड़ा रहा जब वह पूरी तरह अच्छे से जलनें लगा तो वह फिर से पीछे के रास्ते से ही निकल गया |
साथ ही वह रोड की तरफ आता जाता रहा और देखता रहा की धुआँ काम हुआ कि नहीं और जब उसने देखा कि धुआँ कम हो गया है तो वह घर चला आया |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी शादीशुदा तथा शातिर दिमाग का है | उसकी पत्नी मायके गई हुई है | वहीं मृतक महिला अभी 13 मई 25 को गौशाला में काम करने आई थी | उसका पति दिल्ली में रहकर नौकरी करता है वह यहां पर गौशाला के अंदर ही अपने जेठ और अपनी बहन के साथ रहती थी |
यहां बताते चलें कि उसकी तथा उसके बहन की शादी एक ही घर में दो भाइयों के साथ हुई थी|
उन्होंने कहा कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कीव हाईवे पर पैदल ही जा रहा है , पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली | अपने आप को पुलिस से गिरा देखा उसने पेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्यवाही में उसके दाहिने पैर पर गोली लगी | इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया |
उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा पहले भी अपराध किए जाने का मामला सामने आया है इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है |
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25000 नकद इनाम देने की भी घोषणा की |

बदबू से खुला राज, पुलिस ने तकनीकी जांच से खोला हत्याकांड का पर्दाफाश

जब इलाके में बदबू फैलने लगी तो लोगों को शक हुआ। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को बरामद किया। जांच के दौरान मिले सुराग और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

बरामदगी में अभियुक्त के पास से
एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर,
एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,500 रुपये नगद बरामद हुआ |

पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क से हुआ हत्याकांड का खुलासा

इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरानी बस्ती पुलिस सक्रिय हुई और महज 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। गिरफ्तारी और विवेचना में निम्न पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
महेश सिंह, थाना अध्यक्ष, पुरानी बस्ती
. वरिष्ठ उपनिरीक्षक एजाज अहमद
. उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्र, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा
. हैड कांस्टेबल राकेश यादव
हैड कांस्टेबल फयानाथ भास्कर
कांस्टेबल गजेन्द्र प्रताप सिंह
कांस्टेबल कृष्णमोहन यादव
कांस्टेबल बलवन्त यादव
कांस्टेबल मनोज यादव
कांस्टेबल चंद्रलाल हनुमान यादव

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *