
बाथरूम में घुसकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर रेप और ब्लैकमेलिंग: कौशांबी में महिला की इज्जत से खेला गया घिनौना खेल
NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने युवक पर नहाते समय वीडियो बनाने, रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। मामला जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक युवक ने उसकी निजी जिंदगी को नर्क बना दिया।
बाथरूम में घुसकर बनाई वीडियो, फिर शुरू हुआ शोषण
पीड़िता का आरोप है कि करीब छह महीने पहले वह घर के बाथरूम में नहा रही थी, तभी अभिषेक प्रजापति नाम का युवक जबरन उसके घर में घुस आया और बाथरूम के भीतर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि वीडियो वायरल होने के डर से वह चुप रही और युवक की बातों में आकर उसकी हर मांग पूरी करती रही। आरोपी ने न केवल उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि डर का फायदा उठाकर उससे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी भी हड़प ली। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने कई बार अभिषेक के खाते में पैसे भी ट्रांसफर किए।
वीडियो वायरल होने के बाद टूटी चुप्पी
पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपी की बढ़ती मांगों को पूरा करने में असमर्थ हो गई, तो अभिषेक ने वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घिनौनी हरकत के बाद महिला ने आखिरकार साहस जुटाकर मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक प्रजापति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
इस पूरे मामले पर सदर क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने बताया, “महिला की तहरीर पर रेप, आईटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
लोकलाज और डर के आगे झुकी रही महिला, अब मांगा इंसाफ
यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि जब किसी महिला की निजता से खिलवाड़ होता है, तो समाज और सिस्टम को कितना संवेदनशील होना चाहिए। पीड़िता का कहना है कि वह डर और बदनामी की वजह से कई महीनों तक चुप रही, लेकिन अब वह इंसाफ चाहती है।
NGV PRAKASH NEWS
