
जब रिश्ते ही रिश्तों को निगल जाएं: इटावा में बहू दो बेटियों के साथ ससुर के साथ फरार, पति को छोड़ गई एक बेटा
NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश में रिश्तों के समीकरण अब सिर्फ खून या शादी से तय नहीं होते—कभी दामाद-सास की जोड़ी सुर्खियों में होती है तो कभी बहू और ससुर एक नई “प्रेम कथा” लिख जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बहू अपने दो मासूम बच्चों को लेकर अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई—और पति के हिस्से में एक बेटा छोड़ गई।
पति बाहर, घर के अंदर इश्क की दस्तक
पूरनपुरा गांव के निवासी जितेंद्र कुमार, जो पेशे से टैक्सी चालक हैं, की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। तीन बच्चों वाले इस दंपती की जिंदगी उस दिन पलट गई जब 3 अप्रैल को जितेंद्र किसी सवारी को लेकर कानपुर गया हुआ था, और पीछे से उसकी पत्नी दो बेटियों को लेकर गायब हो गई। अकेले गायब नहीं हुई—साथ में गायब हुआ परिवार का ही एक सदस्य, चाचा ससुर नन्दराम।
एक बेटा छोड़ गई, दो बेटियां लेकर चली गई
पत्नी के साथ बेटियों का गायब होना जितेंद्र के लिए एक झटका था, लेकिन उससे बड़ा झटका तब लगा जब पता चला कि जिस नन्दराम को वह अपने पिता तुल्य मानता था, उसी के साथ पत्नी भाग गई है। बहू एक बेटा घर में छोड़ गई और दो बेटियों को लेकर चली गई। जितेंद्र और उसके पिता श्याम किशोर ने गांव-गांव, रिश्तेदार-रिश्तेदार खोज डाली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इनाम की घोषणा और पुलिस की चौखट
एक महीने की तलाश के बाद भी जब न पत्नी मिली, न बेटियां, तब थाने की चौखट पर दस्तक दी गई। कोई खास कार्रवाई होती नहीं दिखी तो बेटियों को ढूंढ लाने वाले को ₹20,000 का इनाम देने की घोषणा कर दी गई।
रिश्तों का फायदा उठाया गया: पीड़ित परिवार का आरोप
जितेंद्र के पिता का कहना है कि नन्दराम घर में अक्सर आया-जाया करता था, और उसी आने-जाने ने एक अनैतिक रिश्ता जन्म दे दिया। “हमारे ही घर का चिराग, घर की ही दीवारें गिरा गया,”—उनकी यह बात अब गांव में चर्चा का विषय बन गई है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द गिरफ्तारी का दावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरथियापुर चौकी क्षेत्र में महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, और जांच में यह साफ हो गया है कि वह अपने ही रिश्तेदार के साथ स्वेच्छा से गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही महिला और बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।
NGV PRAKASH NEWS

