पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी के साथ थाना कोतवाली तथा वाल्टरगंज क्षेत्र में भ्रमण कर दिए सख्त निर्देश

Gyan Prakash Dubey

एस पी ने थाना कोतवाली तथा वाल्टरगंज क्षेत्र में किया भ्रमण

बस्ती 5 जून 25.
बकरीद से पहले बड़े पैमाने पर क्षेत्र भ्रमण
बकरीद की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बड़ा कदम उठाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ भारी पुलिस बल के साथ थाना वाल्टरगंज के जमदाशाही और थाना कोतवाली क्षेत्र के गड़गोडिया इलाकों का पैदल गश्त कर गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान एसपी ने प्रमुख कुर्बानी स्थलों, ईदगाहों व मस्जिदों का दौरा करते हुए धर्मगुरुओं, स्थानीय प्रबुद्ध जनों और संभ्रांत नागरिकों से संवाद स्थापित किया और आपसी भाईचारे व सामाजिक समरसता के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही क्षेत्रवासियों से त्योहार से जुड़ी किसी भी संभावित समस्या पर खुलकर चर्चा कर उनके समाधान का आश्वासन भी दिया गया।

थानों पर पूरी तैयारी, हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
एसपी ने बताया कि सभी थानों को त्योहार के दृष्टिगत पहले ही निर्देशित कर दिया गया है और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। हॉटस्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में लगातार पुलिस फोर्स की गश्त बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इस दौरान थानाध्यक्ष वाल्टरगंज और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती समेत दोनों थानों की फोर्स मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।

बकरीद को लेकर बस्ती पुलिस अलर्ट मोड में, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया वाल्टरगंज थाने का औचक निरीक्षण
05 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS

बस्ती। आगामी बकरीद पर्व को लेकर बस्ती पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रही है। त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलेभर में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बm ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर स्वतंत्र भूषण त्रिपाठी के साथ थाना वाल्टर गंज का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मेस, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क सहित पूरे थाना परिसर की सफाई व्यवस्था और अभिलेखों के रख-रखाव की बारीकी से जांच की गई। साथ ही थाना स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे त्योहार के दौरान सतर्कता बरतें, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई ढिलाई न बरतें।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *