शातिर सोनम का क्या था प्लान “बी”

हनीमून नहीं था, मौत का मिशन था! सोनम के प्लान-बी ने सबको चौंकाया
इंदौर (मध्य प्रदेश) | NGV PRAKASH NEWS

राजा रघुवंशी की हत्या का मामला जितना सामने आ रहा है, उससे कहीं ज्यादा गहराई में साजिश और धोखे की परतें छिपी हैं। इंदौर की सोनम रघुवंशी ने न सिर्फ पति की हत्या की साजिश रची, बल्कि उसे अंजाम देने के लिए दोहरी योजना बनाई थी। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने के नाम पर गई यह पत्नी, दरअसल अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुलाने निकली थी।

शादी के छह दिन बाद ही बना लिया था ‘मर्डर प्लान’

सूत्रों के अनुसार, शादी के केवल छह दिन बाद ही सोनम ने राजा को खत्म करने की योजना बना ली थी। इस साजिश में उसका सहयोगी था उसका प्रेमी राज कुशवाहा, जिसके साथ मिलकर उसने सुपारी किलर बुलाए। लेकिन हत्या के पहले चरण में अगर कोई चूक हो जाती, तो सोनम ने दूसरा रास्ता भी सोच रखा था — “प्लान-बी”

क्या था सोनम का ‘प्लान-बी’?

पुलिस के अनुसार, अगर सुपारी किलर राजा को मारने में असफल रहते, तो सोनम ने तय कर रखा था कि वह सेल्फी लेने के बहाने राजा को किसी ऊंची पहाड़ी के किनारे ले जाकर धक्का दे देगी। उसे भरोसा था कि इस तरह यह हत्या एक “हादसा” दिखेगी। वह पहले से ही शिलांग में ऐसी जगह की तलाश कर रही थी, जो इस प्लान के लिए उपयुक्त हो।

मासूम दिखने वाली पत्नी, लेकिन थी चालबाज हत्यारिन

हत्या के बाद सोनम का इरादा था कि वह दुनिया को यही बताएगी कि राजा एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। वहीं दूसरी तरफ, वह राज कुशवाहा के साथ किसी नए शहर में बसने की तैयारी में थी। एक नई ज़िंदगी शुरू करने की योजना भी तैयार थी, मगर किस्मत ने उसकी साजिश से पहले ही परतें उधेड़ दीं।

अब शिलांग ले जाई जा रही है सोनम

सोनम रघुवंशी को फिलहाल पटना एअरपोर्ट से कोलकाता ले जाया जा रहा है, जहां से मेघालय पुलिस उसे शिलांग ले जाएगी। वहीं, राज कुशवाहा समेत अन्य चारों आरोपी भी अब इंदौर एयरपोर्ट से रवाना कर दिए गए हैं।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब प्यार में स्वार्थ और धोखा घुस जाता है, तो रिश्ते सबसे खतरनाक साजिश में बदल जाते हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *