
रुधौली पुलिस की बड़ी सफलता: प्रेम-प्रसंग में हत्या के मामले में महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
— रिपोर्ट: Gyan Prakash Dubey | NGV PRAKASH NEWS
बस्ती, 11 जून 2025।
रुधौली थाना क्षेत्र के पड़री गांव में 8 जून को मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक साजिश का खुलासा करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह की मौजूदगी में प्रेस को जानकारी दी।
सोशल मीडिया से हुई लाश की पहचान
पुलिस ने जब शव की पहचान नहीं करवा पाई तो सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। इसके बाद 10 जून को मृतक के भाई चंगेज़ आलम, निवासी पिपरा वार्ड नंबर 8, थाना चनपटिया, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार ने शव की पहचान अपने छोटे भाई अबूसाद (उम्र 22 वर्ष) के रूप में की।
प्रेमिका की मां बनी साजिशकर्ता
परिजनों के अनुसार अबूसाद पुणे में काम करता था और वहीं उसकी बातचीत डड़वा तिवारी की एक लड़की से हुई थी। दोनों शादी करना चाहते थे। इस बात की भनक जब लड़की की मां आयशा खातून को लगी, तो उसने इस रिश्ते का विरोध करते हुए धोखे से 8 जून को दोनों को अपने घर बुलवाया। यह जानकारी अबूसाद ने अपने परिजनों को फोन पर दी थी।
जब वह दो दिन तक वापस नहीं लौटा, तो घरवाले खोजबीन करते हुए बस्ती पहुंचे, जहां सोशल मीडिया पर डाले गए शव के फोटो से उन्होंने भाई की पहचान की।
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्रिनेत्र तकनीक की मदद से पुलिस ने लगातार निगरानी और छानबीन की और अंततः 1:30 बजे रात को अठदमा चीनी मिल के पास गंधरिया मोड़ से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में —
- आयशा खातून, पत्नी अब्दुल आहिल (मुख्य साजिशकर्ता)
- जमील अहमद, पुत्र सैकुल्लाह (पिपरा खुर्द, रुधौली)
- आशीष मोदनवाल, पुत्र जगदंबा (डड़वा तिवारी, रुधौली)
- हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू, पुत्र मनौवर
- चंद्र प्रकाश, पुत्र सुखराज (दोनों निवासी बैदौला, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर) शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लड़की की मां ने दोनों को ऊपर के कमरे में बिस्किट-पानी का बहाना बनाकर बुलाया और बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया। पहले उन्होंने लड़की को पीटा, फिर अबूसाद को मारना शुरू किया। अबूसाद किसी तरह भाग निकला, लेकिन आरोपियों ने दो बाइक से उसका पीछा किया और उसे लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से मार डाला।
हत्या के बाद उसके कपड़ों की तलाशी लेकर मोबाइल निकाला, सिम तोड़ दी और मोबाइल अपने पास रख लिया।
पुलिस ने बरामद किए अहम सबूत
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 4.5 फीट लंबा बांस, घटना में इस्तेमाल दो बाइक, चार मोबाइल और मृतक का एक मोबाइल बरामद कर लिया है।
संगठित प्रयास से हुई गिरफ्तारी
इस कार्रवाई में थाना रुधौली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे, उपनिरीक्षक जयप्रकाश मिश्र, अनिल कुमार, गोकरण पांडे, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, सुनील दत्त सरोज, धीरेंद्र दुबे, दीनानाथ यादव, कांस्टेबल पंकज प्रजापति, अंकित राव, राजू यादव, संतोष सिंह, अमित सिंह और महिला कांस्टेबल रीना गौड़ शामिल रहीं।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह खबर NGV PRAKASH NEWS द्वारा प्रस्तुत
(आपके क्षेत्र की सच्ची खबरों का सशक्त स्रोत)

