पत्नी को सरिया से पीट-पीट कर मार डाला.

Gyan Prakash Dubey


पति ने पत्नी को लोहे की सरिया से पीट-पीट कर मार डाला, आरोपी फरार

बस्ती, 12 जून 2025।
जिले के हर्रैया कस्बे के मुरादीपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात रात करीब 10:30 बजे की है, जब परवेश यादव नामक युवक ने लोहे की सरिया से हमला कर पत्नी गीता देवी (26 वर्ष) को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हर्रैया ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

किराये के मकान में रहने थे..
बताया जा रहा है कि गीता देवी और परवेश यादव ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था। परवेश मूल रूप से बाराबंकी जिले का निवासी है और हर्रैया कस्बे में एक चाय की दुकान पर काम करता था। विवाह के बाद दोनों हर्रैया के राजघाट मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे।

गीता देवी के भाई सुभाष सोनी के अनुसार, परवेश पहले से ही शादीशुदा था और उसकी दूसरी शादी गीता से हुई थी। अक्सर दोनों के बीच घरेलू विवाद होते रहते थे। बुधवार की रात परवेश अचानक मकान पर पहुंचा और सरिया से गीता पर ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।


रिपोर्ट – NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *