
बस्ती: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, चालक फरार
📍 15 जून 2025 | बस्ती | NGV PRAKASH NEWS
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेवाडीहा गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से संबंधित ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से महज एक साल का मासूम बच्चा मौत का शिकार हो गया। हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
▶️ कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेवाडीहा गांव निवासी राकेश निषाद का घर मुख्य सड़क के किनारे स्थित है। रविवार सुबह करीब आठ बजे उनका एक वर्षीय बेटा, अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था। उसी समय गांव की एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का ट्रैक्टर-ट्राली दुकान की ओर जा रहा था।
जब ट्राली राकेश निषाद के घर के सामने पहुंची, तो मासूम खेलते-खेलते अचानक सड़क पर आ गया और सीधे ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गया।
🚨 परिजनों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन…
ट्रैक्टर की भारी आवाज और बच्चे की चीख सुनकर स्वजन दौड़ते हुए बाहर आए। उन्होंने देखा कि बच्चा ट्रॉली के नीचे बुरी तरह दबा पड़ा था। आनन-फानन में उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🏃 चालक हुआ फरार, वाहन जब्त
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला और ट्रैक्टर-ट्राली को दुकान पर खड़ा करके फरार हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची।
नगर थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को भी सीज कर अपने कब्जे में ले लिया है।
⚖️ परिजनों की मांग – मिले न्याय
घटना से गुस्साए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है, और राकेश निषाद का परिवार गहरे सदमे में है।
🚔 पुलिस की कार्रवाई जारी
नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि,
“दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
यह हादसा प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
बस्ती के ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे बनी दुकानों से जुड़े भारी वाहनों की आवाजाही में लापरवाही आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
✍️ रिपोर्ट: NGV PRAKASH NEWS डेस्क, बस्ती
🌐 https://ngvprakashnews.com
