
संभल, 22 जून 2025
NGV PRAKASH NEWS
सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हटाने पहुंची टीम को इंग्लिश मीडियम स्कूल के भीतर मिला ऐसा नजारा, अधिकारी रह गए दंग
संभल जनपद के चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण गंज इलाके में नगर पालिका की करीब 6 बीघा सरकारी भूमि पर शनिवार को अवैध कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई चल रही थी। कार्रवाई के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने अधिकारियों और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी की अगुवाई में टीम बुलडोजर के साथ पहुंची थी। टीम ने सबसे पहले सरकारी भूमि पर बनी रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद पर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मस्जिद के आसपास बने 34 अवैध मकानों को भी खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया।
इसी दौरान अधिकारियों की नजर सरकारी जमीन पर बने एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पड़ी। स्कूल का गेट बंद देखकर सीओ अनुज चौधरी ने बल प्रयोग कर गेट खुलवाया। लेकिन जैसे ही टीम अंदर पहुंची, वहां का नजारा देख सभी सकते में आ गए। स्कूल परिसर के भीतर गोबर पड़ा हुआ था, जिससे अधिकारियों को गहरी शंका हुई।
सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम विनय मिश्रा ने तुरंत गोबर के सैंपल की जांच कराने के निर्देश दिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं स्कूल परिसर में किसी गोवंश की कुर्बानी तो नहीं दी गई। पूछताछ में स्कूल संचालक सवालों के जवाब में टालमटोल करता नजर आया, जिससे अधिकारियों का शक और गहरा गया।
फिलहाल, गोबर के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं और स्कूल संचालक से पुलिस की सख्त पूछताछ जारी है। वहीं, प्रशासन ने इलाके में अन्य अवैध निर्माणों को लेकर भी जांच तेज कर दी है। इस कार्रवाई से लक्ष्मण गंज क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस और प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से नगर पालिका की सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का संदेश गया है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि कानून व्यवस्था कायम रह सके।
NGV PRAKASH NEWS

