
लखनऊ में सौतेले पिता ने बेटी की हत्या कर फैलाई सनसनी, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा
NGV PRAKASH NEWS
लखनऊ, 24 जून 2025।
राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सौतेले पिता ने मामूली शक में अपनी 19 वर्षीय बेटी सिमरन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, सिमरन मोबाइल पर फोटो देख रही थी। इसी दौरान उसके सौतेले पिता विकास पांडेय को शक हुआ कि वह किसी लड़के से बात कर रही है। इस पर वह आपा खो बैठा और घर में रखे चाकू से सिमरन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिमरन की मां रेखा राजपूत ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो विकास ने उसे भी धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गई।
गंभीर रूप से घायल सिमरन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी वारदात के बाद भाग निकला, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सिमरन के पिता जागेश राजपूत का निधन वर्ष 2014 में हो गया था। इसके बाद रेखा ने विकास पांडेय से शादी की थी। विकास पिछले एक साल से इसी घर में रह रहा था। सिमरन को अपनी मां की दूसरी शादी रास नहीं आ रही थी और आए दिन उसका विकास से विवाद होता रहता था।
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सिमरन एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
NGV PRAKASH NEWS

