
इटावा में रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाला मामला: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 वर्षीय साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम
इटावा, 30 जून 2025 – NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सास-दामाद और ससुर-बहू के भागने की खबरें अभी ठंडी भी नहीं हुई थीं, वहीं अब साली-जीजा के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव में 60 वर्षीय जीजा के साथ उसकी 35 वर्षीय साली फरार हो गई है, जिसके बाद पूरे गांव में इस मामले की जोरदार चर्चा है।
जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पहले से ही विधवा थी, जिससे उसने सहानुभूति रखते हुए विवाह किया था। पति एक हाथ से दिव्यांग है। शादी के बाद वह अपने घर-परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन बिता रहा था, लेकिन उसका 60 वर्षीय जीजा, जो राजमिस्त्री का काम करता है और पहले से शादीशुदा भी है, घर आता-जाता रहा। उसने एक हफ्ते तक घर में प्लास्टर का काम किया था, तभी उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी जीजा के साथ 24 अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गई। वह घर का कुछ कीमती सामान और रुपये भी साथ ले गई। पति ने उसी दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और तब से लगातार दोनों की तलाश में जुटा हुआ है। इसके बाद 18 जून को उसने फिर से एक प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को सौंपा और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी।
अब उसने ऐलान किया है कि जो कोई भी उसकी पत्नी और जीजा को खोज कर लाएगा, उसे ₹10,000 का इनाम दिया जाएगा। पीड़ित पति का कहना है कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है और वह मानसिक व सामाजिक रूप से बेहद परेशान है।
इस घटना ने एक बार फिर से रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक फरार साली और जीजा का कोई सुराग नहीं लग सका है।
NGV PRAKASH NEWS

