
जीजा-साली के इश्क ने तोड़ा परिवार, पत्नी ने खुद सौंपा बहन का हाथ, थाने तक पहुंचा मामला
रामपुर, 29 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में जीजा-साली के प्रेम प्रसंग ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। नोंक-झोंक और हंसी-मजाक से भरे इस रिश्ते को कुछ लोग मज़ाक से आगे बढ़ाकर ऐसा मोड़ दे देते हैं कि पूरा परिवार टूटकर बिखर जाता है। अजीमनगर थाना क्षेत्र से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले में पत्नी ने जब अपने पति को अपनी ही छोटी बहन के साथ संदिग्ध हालात में देखा, तो घर में तूफान आ गया। लेकिन जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया—पत्नी ने खुद अपनी बहन का हाथ अपने पति के हाथ में देकर कहा, “जा जी ले अपनी ज़िंदगी” और खुद मायके लौट गई।
एक साल पहले हुई थी शादी, पर दिल जुड़ गया साली से
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुरसैना चौकी अंतर्गत एक युवक से जुड़ा है, जिसकी शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की युवती से हुई थी। शुरुआती वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे युवक का रुझान अपनी साली की ओर बढ़ने लगा। चुपचाप परवान चढ़ते इस रिश्ते को कोई भांप नहीं सका। लेकिन कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते।
दो दिन पहले खुला राज, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
दो दिन पहले पत्नी ने अपनी छोटी बहन को पति के साथ संदिग्ध स्थिति में देख लिया। पहले तो वह हक्की-बक्की रह गई, लेकिन जब बहन से पूछा तो उसने खुलकर कबूल किया—“मैं जीजा से बहुत प्यार करती हूं, वो भी मेरे बिना नहीं रह सकते।” यह सुनकर पत्नी का पारा चढ़ गया और घर में जोरदार हंगामा हुआ।
कुछ देर बाद पत्नी ने बहन का हाथ पकड़कर पति के पास पहुंचाया और बोली—“लो, यही चाहिए था ना! अब इसी के साथ रहो।” इसके बाद वह अपने मायके चली गई।
मायके पहुंची तो मामला पहुंचा पुलिस तक
मायके पहुंचकर महिला ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। घरवालों के होश उड़ गए। रात होते-होते मामला अजीमनगर थाने पहुंच गया। पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी तो पूरा परिवार घर से फरार मिला।
साली बोली—“मैं बालिग हूं, अपने फैसले खुद ले सकती हूं”
घर में मौजूद साली ने पुलिस के सामने साफ कहा—“मैं बालिग हूं, अपने फैसले खुद ले सकती हूं। जीजा से मोहब्बत करती हूं और उनके बिना रहना मुश्किल है।” पुलिस भी यह सुनकर हैरान रह गई।
फिलहाल दोनों पक्षों में सुलह की कोशिश
मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बाद में युवक के परिजन भी चौकी पहुंच गए। थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल ने बताया कि जीजा-साली के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है और दोनों पक्षों के बीच सुलह की प्रक्रिया जारी है।
यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक संरचना में किस हद तक गिरावट आ रही है। जहां एक ओर भावनाओं की स्वतंत्रता है, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक संतुलन और नैतिकता का प्रश्न भी खड़ा होता है।
NGV PRAKASH NEWS

