Gyan Prakash Dubey


श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा के चलते बस्ती में ट्रैफिक डायवर्जन, 19 से 24 जुलाई तक रहेगा प्रभावी
बस्ती, 17 जुलाई 2025।
पवित्र श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र शिवभक्तों की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बस्ती जिले सहित अयोध्या-गोरखपुर मार्ग पर वाहनों के आवागमन को लेकर व्यापक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह ट्रैफिक प्लान 19 जुलाई सुबह 8 बजे से 24 जुलाई सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के साथ-साथ निजी वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना होगा। आपात सेवाओं से जुड़े छोटे वाहनों (जैसे एम्बुलेंस आदि) को आवश्यकतानुसार एक लेन से गुज़रने की अनुमति दी जाएगी।
डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं इस प्रकार हैं—
🔸 लखनऊ से गोरखपुर की ओर आने वाले वाहन
इन वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, कर्नेलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
🔸 अयोध्या से बस्ती/गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन
इनका रूट लोलपुर, कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
🔸 गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन
खलीलाबाद से डायवर्ट कर इन्हें मेंहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला होते हुए भेजा जाएगा।
🔸 बस्ती से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन
वाहनों को बड़ेबन ओवरब्रिज के ऊपर से न ले जाकर, नीचे से मनौरी, भानपुर, डुमरियागंज की ओर मोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही फुटहिया ओवरब्रिज से होते हुए कलवारी, टांडा, अम्बेडकरनगर की ओर डायवर्जन किया जाएगा।
🔸 अम्बेडकरनगर (टांडा) से बस्ती की तरफ आने वाले वाहन
इन वाहनों को कलवारी चौराहा, गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए संतकबीर नगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
🔸 बस्ती कस्बा और मुंडेरवा से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन
- अस्पताल चौराहा → सोनूपार → महादेवा → कुदरहा → रामजानकी मार्ग → कलवारी → टांडा → पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
- मुंडेरवा → महादेवा → कुदरहा → रामजानकी मार्ग → कलवारी → टांडा → पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
जनपद प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा में सहयोग करें।
NGV PRAKASH NEWS
https://ngvprakashnews.com
