Gyan Prakash Dubey

बस्ती में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में तीन अहम बैठकें सम्पन्न
NGV PRAKASH NEWS विशेष रिपोर्ट
बस्ती, 29 जुलाई 2025।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इनमें जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) की साप्ताहिक समीक्षा और ट्रांसजेंडर अधिकारों एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बैठक शामिल रही।
1. जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक
बैठक में जनपद के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास एवं संरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बस्ती की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर पर्यटन के माध्यम से नई पहचान दी जा सकती है।
- जिलाधिकारी ने विभागों को समन्वय से कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
- उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग महेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश की धरोहरों को पुनः जीवित किया जाए।
- जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन स्थलों (विशेषकर मंदिरों) के विकास के सुझाव दिए।
बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि अक्रान्त यादव, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द सोनकर, सरोज मिश्रा, मो. सलीम, अंकुर वर्मा, रामचरन चौधरी, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
2. एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) साप्ताहिक समीक्षा बैठक
बैठक में विभागवार प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
- जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।
- राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण फोटो सहित आख्या अपलोड करके करें।
- सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि गलत विभाग में आने वाले प्रकरण को तुरंत “रेड क्रॉस बटन” दबाकर संबंधित विभाग को भेजें।
इस बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, बीएसए अनूप तिवारी, डीएचओ अरुण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
3. ट्रांसजेंडर अधिकार एवं कल्याणकारी योजनाओं की बैठक
जिलाधिकारी ने जनपद में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
- उप जिलाधिकारियों को ट्रांसजेंडरों का सत्यापन कराकर मतदाता कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
- सभी थानों पर ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल बनाने का आदेश दिया गया।
- समाज कल्याण विभाग को ट्रांसजेंडर कार्ड और कैंप लगाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई।
- एसीएमओ को ट्रांसजेंडर वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
NGV PRAKASH NEWS
