Gyan Prakash Dubey



बस्ती पुलिस में बड़ी कार्रवाई: चौकी प्रभारी करहली लाइन हाजिर, टिनीच चौकी प्रभारी और दो आरक्षी निलंबित
बस्ती, 01 अगस्त 2025।
जनपद बस्ती में पुलिस विभाग ने अपने ही कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। यह कदम उन अधिकारियों और सिपाहियों पर लिया गया, जिन्होंने अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही और शिथिलता बरती।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अपनी जिस सख्त और अनुशासन प्रिय रवैया के लिए जाने जाते हैं उसी के अनुरूप कड़ी कार्यवाही करते हुए एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर तथा एक चौकी प्रभारी तथा दो आरक्षी को कार्य में शिथिलता पाए जाने पर निलंबित कर विभागीय जाँच के आदेश दिए हैं |
कौन-कौन हुए कार्रवाई का शिकार?
- उपनिरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी करहली थाना नगर –
- अपने पदीय दायित्वों में उदासीनता और स्वेच्छाचारिता के चलते
- पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर
- विजय यादव, चौकी प्रभारी टिनीच –
- विवेचना में गंभीर लापरवाही बरतने पर
- क्षेत्राधिकारी हरैया की रिपोर्ट पर निलंबित
- साथ ही विभागीय जांच के आदेश जारी
- आरक्षी अरविन्द पटेल और आरक्षी राजन प्रजापति, थाना नगर –
- अपने दायित्वों में शिथिलता दिखाने पर
- तत्काल निलंबन और विभागीय जांच के आदेश
पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट संदेश
पुलिस अधीक्षक बस्ती ने यह कार्रवाई करते हुए स्पष्ट किया कि
“किसी भी स्तर पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्य में शिथिलता बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।”
इस कार्रवाई के बाद जिले की पुलिस चौकियों और थानों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह कदम अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी कड़ा संदेश है कि जिम्मेदारी निभाने में ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं।
✍️ NGV PRAKASH NEWS
