चोरी की 3 बाइक तथा अन्य चोरी के समान के साथ अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार..

Gyan Prakash Dubey

03 अगस्त 2025

बस्ती जिले की कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब थाना दुबौलिया पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश किया। टीम ने बस्ती, संतकबीरनगर और गोंडा जिलों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, इन्वर्टर व बैटरियां, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुखराम चौधरी, निवासी ग्राम जोधीजोत, थाना रुधौली, बस्ती और राजू उर्फ जावेद अली, निवासी कस्बा बभनान, थाना गौर, बस्ती शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान करीब 2:15 बजे, रामजानकी मार्ग पर निदुरी मोड़ के पास दोनों को संतकबीरनगर के बेलहर कला क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर ग्राम गौहनिया के सुनसान खंडहर से चोरी की अन्य दो मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन, इन्वर्टर और बैटरियां भी बरामद की गईं। तलाशी के दौरान पुलिस को पान मसाला, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट के पैकेट, सिक्के और नगद रुपए भी मिले, जो हाल ही में संतकबीरनगर के बखिरा क्षेत्र में एक पान की दुकान से चोरी किए गए थे।

जांच में सामने आया कि ये दोनों अभियुक्त इस वर्ष अप्रैल से विभिन्न जिलों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन्होंने छावनी क्षेत्र से डिस्कवर मोटरसाइकिल, गोंडा के मनकापुर क्षेत्र से एक स्प्लेंडर, संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र से इन्वर्टर व बैटरियां, बखिरा क्षेत्र से पान मसाला और नकदी, और बखीरा क्षेत्र से मोबाइल फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किए थे। लालगंज थाना क्षेत्र से पल्सर मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद यह वाहन चेकिंग के दौरान मौके पर छोड़कर भाग गए थे।

इन दोनों शातिर चोरों के खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट, गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, आयुध अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट जैसी धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजू उर्फ जावेद अली पर बस्ती जिले के कोतवाली, गौर, पैकोलिया, हरैया और पुरानी बस्ती थानों में ही 20 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मुखराम चौधरी पर रुधौली, कोतवाली, वाल्टरगंज और सोनहा थानों में कई आपराधिक मुकदमे लंबित हैं।

पुलिस अधीक्षक बस्ती ने इस सराहनीय कार्य के लिए संयुक्त पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय, सर्विलांस प्रभारी शशिकान्त सहित एसओजी और थाना दुबौलिया की टीम के कई जवान शामिल रहे।

इस सफल कार्रवाई ने न केवल हालिया चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया, बल्कि जिले में सक्रिय एक बड़े चोरी गिरोह की कमर भी तोड़ दी।
NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *