NGV PRAKASH NEWS


अहिल्यानगर में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी से विवाद के बाद पिता ने चार बच्चों संग कुएं में कूदकर दी जान
अहिल्यानगर, 17 अगस्त 2025
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद अपने चार मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर उनकी हत्या कर दी और फिर खुद भी उसी कुएं में कूदकर जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, श्रीगोन्दा तहसील के चिखली कोरेगांव निवासी अरुण काले (35 वर्ष) का पत्नी से झगड़ा हो गया था। विवाद के बाद उसने आश्रमशाला में पढ़ रहे अपने चार बच्चों को बाइक पर बैठाया और शिरडी से करीब 10 किलोमीटर दूर कोराहले गांव स्थित खेत के कुएं पर पहुंचा। वहां उसने अपनी एक बेटी और तीन बेटों को कुएं में धक्का दे दिया और फिर खुद भी कूद गया।
मृत बच्चों की उम्र 6 से 9 साल के बीच बताई जा रही है। जब काफी देर तक अरुण और बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में जानकारी मिली कि वह अपने बच्चों संग कुएं में कूद गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी पांचों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अरुण काले का शव निकालते समय उसका बायां हाथ और बायां पैर रस्सी से बंधा हुआ मिला, जिससे मामले ने और भी रहस्यमयी मोड़ ले लिया है।
पुलिस अब इस घटना के पीछे के कारणों और परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है।
— NGV PRAKASH NEWS
