निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों का हुआ तबादला..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती जनपद में निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तबादला, कई थानों के प्रभारियों में बदलाव

बस्ती 20 अगस्त 25
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त एवं चुस्त बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस में फेरबदल करते हुए निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद कई थानों और शाखाओं में नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन से लेकर थानों तक अधिकारियों की अदला-बदली की गई है।

जारी सूची के अनुसार स्थानांतरण इस प्रकार हैं –

  1. निरीक्षक चन्दन कुमार – प्रभारी निरीक्षक नगर से प्रभारी निरीक्षक सोनहा।
  2. उ0नि0 विश्वमोहन राय – प्र0चौ0 गांधीनगर थाना कोतवाली से थानाध्यक्ष नगर।
  3. निरीक्षक संजय कुमार – प्र0नि0 यू0पी0 डायल 112 से प्र0नि0 थाना लालगंज।
  4. उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह – थानाध्यक्ष दुबौलिया से थानाध्यक्ष मुंडेरवा।
  5. उ0नि0 आलोक श्रीवास्तव – अपराध शाखा से थानाध्यक्ष कप्तानगंज।
  6. उ0नि0 कृष्ण कुमार साहू – थाना छावनी से प्र0नि0 दुबौलिया।
  7. निरीक्षक शशांक शेखर राय – प्र0नि0 थाना लालगंज से अपराध शाखा।
  8. उ0नि0 सुनील कुमार गौड़ – थानाध्यक्ष कप्तानगंज से अपराध शाखा।
  9. उ0नि0 अतुल कुमार अंजन – थानाध्यक्ष मुंडेरवा से अपराध शाखा।

साथ ही, पुलिस लाइन से जुड़े उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण इस प्रकार किए गए हैं –

  1. उ0नि0 रमाशंकर यादव – पुलिस लाइन से प्र0चौ0 गांधीनगर थाना कोतवाली।
  2. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह – पुलिस लाइन से प्र0चौ0 असनहरा थाना सोनहा।
  3. उ0नि0 हरी राय – प्र0चौ0 अमहोडा थाना छावनी से प्र0चौ0 टिनिच थाना गौर।

इस व्यापक तबादला सूची के लागू होने से बस्ती जिले में पुलिस व्यवस्था में नए सिरे से बदलाव देखने को मिलेगा। कई थानों को नए प्रभारियों के जिम्मे सौंपा गया है, जिससे कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और सुदृढ़ करने की उम्मीद की जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *