नगर थाने की कमान संभालने के बाद एसओ विश्व मोहन राय की त्वरित कार्यवाही- 6 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती: पुलिस की त्वरित कार्रवाई, छह शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक व दान पेटी बरामद

बस्ती, 25 अगस्त 2025
नगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

नगर थाने की कमान संभालने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महज तीन दिनों के भीतर न केवल घटनाओं की गुत्थी सुलझाई बल्कि चोरी गए सामान को भी बरामद करते हुए छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटनाएं और शिकायतें

पहली घटना 17 अगस्त की है, जब राम किशोर, निवासी ग्राम मैनहिया, ने अपनी टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल (UP51-AJ1394) घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह उठने पर बाइक गायब थी। तलाश के दौरान पंचायत कार्यालय का ताला टूटा मिला और वहां से सीसीटीवी हार्ड डिस्क व टिल्लू मोटर भी चोरी हो गई थी। इस मामले में 22 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ।

दूसरी घटना 19 अगस्त की रात की है। दिवाकर उपाध्याय, निवासी साहूपार, ने तहरीर दी कि उनके द्वारा स्थापित समय माता मंदिर (बलुआ उर्फ शुकुलपुरा) की दान पेटी को अज्ञात चोर उठा ले गए। 23 अगस्त को इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

दोनों मामलों की तफ्तीश में जुटी नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 25 अगस्त को तड़के करीब 4:35 बजे मोहटा घाट मोड़ चौराहे से छह अभियुक्तों को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त हैं –

  1. रमेश निषाद पुत्र ठाकुर निषाद, निवासी ओसानपुर, अम्बेडकर नगर
  2. वीरेन्द्र पुत्र रामनाथ, निवासी फुलवरिया बरगाह, बस्ती
  3. कन्हैया निषाद पुत्र रामदरश, निवासी नकहा, संत कबीर नगर
  4. शिव कुमार पुत्र जयराम, निवासी गोपालपुर उंजी, बस्ती
  5. अजय पुत्र नन्दलाल, निवासी पडरिया, संत कबीर नगर
  6. विजय कुमार पुत्र नन्दलाल, निवासी पडरिया, संत कबीर नगर

बरामद सामान

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से –

  • दो चोरी की मोटरसाइकिल
  • दो दान पेटियां
  • ₹41,105 नगद
  • दो नाजायज चाकू
    बरामद किए।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अधिकांश आरोपी पेशेवर चोर हैं। इनमें रमेश निषाद और कन्हैया निषाद पर कलवारी व लालगंज थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। शिव कुमार पर दुबौलिया थाने में मारपीट और धमकी के मुकदमे हैं, जबकि वीरेन्द्र पर पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। अजय और विजय कुमार भी कई बार चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस टीम की सराहना

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि त्वरित एक्शन और संगठित प्रयास के चलते पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को प्रशंसा-पत्र देने की अनुशंसा भी की।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम –

  • थानाध्यक्ष नगर विश्व मोहन राय
  • उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा, उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह
  • हेड कांस्टेबल कुंवर बहादुर यादव
  • कांस्टेबल कमलेश यादव, प्रमोद साहनी, विनोद यादव, वीरेन्द्र यादव, बलराम विश्वकर्मा

इन अभियुक्तों के खिलाफ अब धारा 331(4), 305, 317, 319, 338, 340, Arms Act सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस सफलता से पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है और इलाके के लोगों में भरोसा जगा है कि अपराधियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *