Gyan Prakash Dubey


बस्ती– 25 अगस्त 2025
बस्ती जनपद की कोतवाली पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार से जुड़े एक पुराने प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला वर्ष 2023 में नाबालिग बालिका के साथ हुए गंभीर अपराध से जुड़ा हुआ है, जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 250/2023 धारा 342, 376डी, 506, 120बी आईपीसी व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
जांच के क्रम में इस प्रकरण में आगे धारा 120बी आईपीसी, 17 पॉक्सो एक्ट तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धाराएं भी जोड़ी गईं। इस दौरान अभियोग में नामजद अभियुक्ता ज्ञानमति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी थी।
मामले में एक आरोपी अमित पटेल पुत्र सूर्यपाल निवासी रखिया, थाना कप्तानगंज, ने 22 अगस्त 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था और वह जिला कारागार बस्ती में निरुद्ध है। वहीं, दो अन्य आरोपी—मान सिंह पुत्र स्व. महादेव और राहुल चौधरी उर्फ सूरज पुत्र मान सिंह, निवासी मोहल्ला बैरिहवा थाना कोतवाली व स्थायी पता ग्राम बनगवां थाना वाल्टरगंज, को 24 अगस्त 2025 की रात पुलिस ने मोहल्ला बैरिहवा से दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
कोतवाली पुलिस की इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी, उपनिरीक्षक सभाशंकर यादव, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल मुन्नालाल चौधरी, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल दीपक राय, महिला कांस्टेबल फूलमती और महिला होमगार्ड अर्पिता की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना अभी भी जारी है और साक्ष्यों के आधार पर मामले का विधिक निस्तारण किया जाएगा।
NGV PRAKASH NEWS
