सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल : “सर तन से जुदा”के नारे भी लगे..

कानपुर में धार्मिक पोस्ट से बवाल, फीलखाना क्षेत्र में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

कानपुर, 08 सितंबर 2025।
शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर इलाके में रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक धार्मिक टिप्पणी के बाद बवाल खड़ा हो गया। शिया समुदाय से जुड़े मोहम्मद कैफ उर्फ शोजफ ने सुन्नी समुदाय को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसके वायरल होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग आरोपी युवक के घर के बाहर जमा हो गए और नारेबाज़ी करने लगे।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया और भीड़ ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे उत्तेजक नारे लगाए। हालात तेजी से तनावपूर्ण होते देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

एसीपी आशुतोष ने बताया कि मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और भीड़ को समझाकर हटाया गया। कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, काजी हाफिज मामूर अहमद जमई ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी तरह के उकसावे में न आएं। आरोपी कैफ के पिता मोहम्मद नफीस ने भी अपने बेटे के व्यवहार पर खेद जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। पूर्व पार्षद सैयद हसीन ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


✍️ NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *