ट्रक में घी के डिब्बो के नीचे छुपा के रखी गई थी अवैध शराब.. इस तरह पकड़ा गया..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती — नेशनल हाईवे पर बड़ी सफलता: ट्रक से बरामद हुई करीब ₹18 लाख की अवैध अंग्रेज़ी शराब

बस्ती, 13 सितम्बर 2025: बस्ती पुलिस और आबकारी विभाग सहित सेल्स टैक्स टीम ने नेशनल हाईवे पर पुख़्ता जांच कर एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की। जांच के दौरान कुल 251 पेटियां शराब मिलीं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹18,00,000 बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार टीम ने यह काम मड़वा नगर टोल प्लाज़ा के पास नियमित चेकिंग के दौरान किया। पहली नज़र में ट्रक सामान्य मालवाहक वाहन और घी से भरा हुआ दिखाई दे रहा था, पर चालक की असामान्य बेचैनी ने अधिकारियों का संदेह बढ़ाया। उसके बाद टीम द्वारा प्रति तलाशी ली गई,गहन तलाशी में पता चला कि शराब की पेटियां घी के कनस्तरों के नीचे छिपाई गई थीं — तस्करों ने छिपाने के लिए बेहद चालाक तरीका अपनाया था।

मिली बोतलों पर स्पष्ट रूप से ‘SELL FOR HARYANA/CHANDIGARH ONLY’ लिखा हुआ मिलना बताता है कि यह खेप अवैध रूप से अन्य जगहों पर सप्लाई की जा रही थी। मौके पर ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी पहचान व पकड़े जाने की सक्रियता से खोज जारी है।

अधिकारियों ने इस कार्रवाई को संगठित तस्करी का हिस्सा बताते हुए कहा है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खेप कहां से लाई गई और इसके सप्लाई नेटवर्क का रेंज क्या था। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाने की बात करते हुए कहा है कि ऐसे गिरोहों पर कड़ा शिकंजा लगाया जाएगा और जल्द ही शीर्ष सरगना तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस शराब का इस्तेमाल बिहार चुनाव के दौरान हो सकता था |

जांच जारी है — पुलिस, आबकारी और सेल्स टैक्स विभाग की संयुक्त टीम अभी ट्रक के माल, दस्तावेजों और आशय संबंधी सुरागों की पड़ताल कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

बहरहाल अवैध शराब से भरा ट्रक आबकारी विभाग में जप्त कर लिया है |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *