NGV PRAKASH NEWS


जौनपुर में डबल मर्डर से सनसनी: दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, सात पुलिस टीम गठित
जौनपुर, 15 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार देर रात हुई डबल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने घात लगाकर दो सगे भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (70) और उनके छोटे भाई जहांगीर (65) शनिवार देर रात किसी काम से मुंगराबादशाहपुर से लौट रहे थे। घर पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर पहले रामनगर के पास बाइक सवार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सात पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जिनका नेतृत्व एसपी ग्रामीण, सीओ सदर और सीओ मछलीशहर कर रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
NGV PRAKASH NEWS




