NGV PRAKASH NEWS


गोरखपुर में ब्लैकमेलिंग का नया तरीका: किशोर का शोषण कर 12 लाख की डिमांड, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
गोरखपुर, 15 सितम्बर 2025।
शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया की दोस्ती से शुरू हुई मुलाकात ब्लैकमेलिंग और रंगदारी तक जा पहुंची। सहजनवा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर ने आरोप लगाया है कि एक युवती ने उसे फुसलाकर होटल में बुलाया, शारीरिक संबंध बनाए और फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगी।
होटल में बनाए संबंध, किशोर से ही कराया बिल का भुगतान
किशोर के मुताबिक, तीन साल पहले युवती से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद युवती ने उसे गीडा के एक होटल में बुलाया। वहां संबंध बनाने के बाद उसने होटल का बिल भी किशोर से ही ऑनलाइन भुगतान कराया। यही सिलसिला कई बार अलग-अलग होटलों में दोहराया गया।
12 लाख रुपये की डिमांड, कोर्ट की शरण में पहुंचा पीड़ित
किशोर का आरोप है कि युवती ने कई बार उससे पैसे ऐंठे और जब उसने विरोध करना चाहा तो युवती उसके घर पहुंच गई। वहां उसने उसके पिता से 12 लाख रुपये सुलह के नाम पर मांगे। परिवार ने SSP दफ्तर में शिकायत दी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई न होने पर मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर गीडा थाने में युवती के खिलाफ मारपीट, जबरन वसूली और लैंगिक अपराध का केस दर्ज किया गया है।
पिपराइच में नाबालिग छात्रा लापता
उधर, पिपराइच थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है। छात्रा की मां का आरोप है कि 13 सितम्बर को स्कूल जाते समय एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। परिवार ने युवक का मोबाइल नंबर पुलिस को सौंपा है और अनहोनी की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है।
जिले में दूसरा मामला
गोरखपुर में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तिवारीपुर थाना क्षेत्र में भी नाबालिग से जुड़े मामले में युवती पर ही पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। तब भी मामला कोर्ट और पुलिस की जांच के बाद उलट गया था।
👉 यह घटनाएं न केवल सोशल मीडिया से बढ़ते जोखिमों को उजागर करती हैं, बल्कि यह भी दिखाती हैं कि किस तरह किशोर-युवाओं को ब्लैकमेलिंग और शोषण का शिकार बनाया जा रहा है।
NGV PRAKASH NEWS




